Home विश्व Indian Student Murder In London News: 27 साल की भारतीय स्टूडेंट तेजस्विनी...

Indian Student Murder In London News: 27 साल की भारतीय स्टूडेंट तेजस्विनी रेड्डी का लंदन में गोदकर निर्मम हत्या, 2 ग्रिफ्तार!

नमस्कार दोस्तों, लंदन से एक दुखद खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां आज हम बात करने वाले है Indian Student Murder In London के बारे में। सात समंदर पार लंदन के वेम्बली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की हैदराबाद से हायर स्टडीज के लिए आई 27 साल की स्टूडेंट को उसके ब्राजीलियाई फ्लैटमेट ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक युवती की पहचान तेजस्विनी रेड्डी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तेजस्विनी मास्टर्स डिग्री हासिल करने के लिए पिछले साल मार्च में लंदन गई थी। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।

इसे भी पढ़े: Indore Choithram Sabji Mandi Fire News: सतपुड़ा भवन के बाद अब इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

Indian Student Murder In London News, Tejaswini Reddy, a 27-year-old student, had gone from Hyderabad to London for higher studies. murdered by one of his brazilian flatmates

Indian Student Murder In London News

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने Indian Student Murder In London मामले पर कहा है की “28 साल की एक दूसरी छात्रा को चाकू से चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया था। यह घटना वेम्बली के नील क्रिसेंट में हुई थी।” वही पीड़िता के चचेरे भाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तेजस्विनी लंदन के वेम्बली में नील्ड क्रिसेंट इलाके में कुछ और स्टूडेंट्स के साथ एक किराए के घर में रह रही थी, तकरीबन 1 हफ्ते पहले ब्राजील का रहने वाला आरोपी युवक वहां शिफ्ट हुआ था।

इसे भी पढ़े : Noida Himsagar Society Dress Code: नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं पहन सकेंगे लूंगी और नाइटी, जाने कारण ?

27 साल की भारतीय स्टूडेंट तेजस्विनी रेड्डी का लंदन में गोदकर निर्मम हत्या, 2 ग्रिफ्तार!

लंदन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय पुरुष और 23 वर्षीय एक महिला को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ कर रही है, बड़ी खबर यह निकलकर सामने आई है कि गिरफ्तार की गई महिला को आगे की कार्रवाई बिना रिहा कर दिया गया है। इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से एक को रिहा कर दिया गया है।

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर का बयान

क्राइम कमांड के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्राडली ने कहा, “इस मामले में तेजी से जांच होना काफी महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस ब्राजीलियाई आदमी के बारे में जानकारी देने के लिए जनता को धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि वह अब हिरासत में है। मैं समझ सकती हूं कि इस घटना के बाद लोगों में किस प्रकार की चिंताएं होंगी लेकिन पूरी टीम इस हत्याकांड की जांच में जुटी है।” Tejaswini Reddy Murder Case In London मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट करके बताएं।

इसे भी पढ़े: Ekta Kapoor Insulted Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी का एकता कपूर ने किया अपमान, हिंदुओं की भावनाओं को पहुंचाई ठेस?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here