पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे है| इमरान खान की यह नई बेगम एक आध्यात्मिक गुरू बताई है| यही वह महिला है जिसके पास अध्यात्म की सीख लेने के लिए जाते थे| पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने 1 जनवरी की रात लाहौर में शादी की| उनकी ही पार्टी के एक नेता ने इन दोनों का निकाह पढ़ा| शादी के अगले ही दिन इमरान की कोर्ट में पेशी हुई जहाँ उन्हें जमानत मिल गई| यह जमानत 2014 के एक केस में मिली| निकाह पढ़वाने मुफ़्ती सईद पार्टी इमरान की पार्टी की कोर कमेटी के नेता बताए जा रहे है| बता दें जब इमरान ने दो साल पहले निकाह किया था तब भी मुफ़्ती ने ही निकाह पढ़वाया था| मीडिया से बातचीत के दौरान मुफ़्ती इस बातो जवाब देने से बचते नजर आए|
बता दें की इमरान की शादी खबरों को पार्टी के सचिव ऑन चौधरी और पार्टी के प्रवक्ता नईमुल हक ने सिरे से ख़ारिज कर दिया| पाकिस्तान मीडिया ने दावा किया है की ऑन चौधरी भी इस शादी में शरीक हुए थे| ऑन ने बताया की वह इमरान के साथ तब लाहौर में थे| बता दें की जब इमरान ने रेहम से शादी की थी तब भी ऑन चौधरी शामिल हुए थे| नईमुल हक ने कहा की वह इमरान के साथ पिछले 35 वर्षो से हर मामले में साथ है, वह विश्वास से कह सकते है की इमरान ने कोई निकाह नहीं किया है| अगर इमरान शादी का मन बना भी रहे है तो वह 2018 के आम चुनावो के बाद ही शादी करेंगे|
ये भी पढ़े- सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2018: आज जारी हो सकती है कक्षा 10-12वीं एग्जाम डेट शीट
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में IED ब्लास्ट 4 पुलिसकर्मी शहीद, 2 घायल
खबरों के अनुसार इमरान ने लाहौर की डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के सेक्टर वाई में निकाह किया| बता दें की यह शादी इमरान के दोस्त और उनकी तीसरी पत्नी के विश्वासपात्र के घर होने की खबरे है| इमरान की नई बेगम गुलबर्ग 3 में रहती है और उन्होंने अपने पति से कुछ ही समय पहले तलाक लिया है| उनके पूर्व पति ने बताया की आध्यात्मिक कारणों की वजह से शादी तोड़ी गई थी| उन्होंने इमरान की तीसरी शादी की खबरों को नकारा है|