Home सुर्खियां सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2018: CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 5...

सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2018: CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 5 मार्च से होंगे एग्जाम

CBSE 10th Date Sheet 2018, 12th Board Exam Schedule: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) जारी की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से| क्लास Xth और XIIth के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच होंगे| आप सभी छात्रों को बता दें की सीबीएसई 2018 की डेट शीट जनवरी के पहले हफ्ते में जारी होने सम्भावना है| एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया की डेट शीट जनवरी के पहले हफ्ते में ही जारी की जाएँगी| प्रैक्टिकल परीक्षा भी ईएसआई महीने में आयोजित की जाएगी तथा फरवरी महीने में प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स जारी होंगे| एनडीटीवी से बात करते हुए बोर्ड के अधिकारी ने बताया की फ़िलहाल बोर्ड परीक्षा की फॉर्मैलिटीज पर कार्य कर रहा है, इसीलिए सीबीएसई बोर्ड 2018 की डेटशीट जारी होने कोई डेट बताना मुश्किल होगा| हाँ यह साफ है की डेटशीट को बोर्ड जनवरी के पहले सप्ताह में ही जारी करेगा| अन्य मीडिया रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है की डेटशीट १० जनवरी से पहले जारी की जा सकती है|

सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2018: आज जारी हो सकती है कक्षा 10-12वीं एग्जाम डेट शीट

डेटशीट जारी होने में देरी की एक वजह कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव भी है जो 2018 के शुरूआती महीनो में होने है| विशेषज्ञों की मने तो सीबीएसई डेटशीट जारी करने में कोई देरी नहीं करेगा, 10 जनवरी से तक जारी हो जाएगी| अगर बात करे पिछले सेशन की तो सीबीएसई ने 9 जनवरी को डेटशीट जारी की थी| सभी छात्रों सीबीएसई बोर्ड की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर cbse.nic.in और cbseacademic.in एग्जाम से जुड़े सरे ताजा अपडेट पढ़ सकते है|

कक्षा 10 की डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

कक्षा 12 की डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़े- जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

कैट रिजल्ट 2017, आज नहीं आएंगे नतीजे- IIM लखनऊ ने की पुष्टि

साल 2017 के दिसंबर महीने में यह अफवाह थी की सीबीएसई इस बार परीक्षा को फरवरी महीने में आयोजित कर सकता है, लेकिन सीबीएसई ने इस अफवाह को सिरे से ख़ारिज कर दिया| सीबीएसई बोर्ड की इस परीक्षा में लाखो छात्र हर साल भाग लेते है| हर साल की तरह इस साल भी लाखो छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here