नमस्कार दोस्तों, जिंबाब्वे से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिंबाब्वे में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया, बता दे की हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भीषण आग (Fire in Harare Sports Club Zimbabwe) लग गई थी। हालांकि इस हादसे में ना तो मैदान को और ना ही किसी शख्स को किसी प्रकार की हानि हुई है। सूझबूझ और समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई आखिरकार यह आग किन कारणों से लगी? जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में आग लगने की पुष्टि की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस समय जिम्बाब्वे में ही वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े: Rajasthan Udaipur Rape Case: 11 साल की मासूम बच्ची के साथ 13-14 साल के कजिन ने किया रेप, जाने पूरा मामला!
Fire in Harare Sports Club Zimbabwe
आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी, यह आग दक्षिण-पश्चिम स्टैंड के पीछे लगी थी, जसमे मैदान को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। आईसीसी सुरक्षा टीम, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने निरीक्षण किया और निर्णय लिया कि बाकी मैच बिल्कुल योजना के अनुसार होंगे।इस हादसे से बाकी मैच पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला।
इसे भी पढ़े: Holi Ban in Pakistan: पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने होली पर क्यों लगाया प्रतिबंध? हिंदुओं का फूटा गुस्सा!
Developing Sad Story !!
It appears a fire 🔥 has broken out at some section of Harare Sports Club or nearer to !!
I hope the fire will be contained before any significant damage as we are in the midst of World Cup Qualifiers!! 🙂🙂 pic.twitter.com/VuZIQKFsNA
— Don Conrado Sol 🇿🇼👉🇿🇦👴 (@haploz99) June 20, 2023
जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, क्या वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 पर पड़ेगा प्रभाव?
आग लगने के बाद जिंबाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट इस बात की पुष्टि करता है कि कल रात आयोजन स्थल के दक्षिण-पश्चिम ग्रैंडस्टैंड के पीछे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगी। हरारे सिटी फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया ने सुनिश्चित किया कि आग की लपटें तुरंत बुझ गईं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कल होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 का मैच प्रभावित नहीं होगा और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा।’
Harare Fire Brigade responded and quickly doused the fire at Harare Sports Club. There was no damage to property and there were no injuries pic.twitter.com/aiHPADMf8d
— The Pundit (@KevinMapasure) June 20, 2023
जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगने का कारण?
हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण या आग लगी होगी। लेकिन सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले के 6 घंटे बाद आग की लपटें दिखाई दी थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।