Home विश्व Facts About Apple Company in Hindi – एप्पल कंपनी के बारे में...

Facts About Apple Company in Hindi – एप्पल कंपनी के बारे में कुछ और मज़ेदार जानकारियाँ|

दुनिया की मशहूर कंपनियों में से एक एप्पल भी है| एप्पल को ये विरासत में नहीं मिली है ना ही कोई चमत्कार ने उसे इस मुकाम पर ला खड़ा किया है| बल्कि हजारों दिनों की कड़ी मेहनत के बूते एप्पल ने इस मुकाम को हासिल किया है| वैसे भी एप्पल कंपनी किसी प्ररिचय की मोहताज नहीं है| दुनिया भर में इस कंपनी के बनाए प्रोडट्स को आम से लेकर खास तक सभी इस्तेमाल कर रहे है| एप्पल अपने कस्टमर को सबसे अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट प्रदान करती है| एप्पल के कुछ प्रोडक्ट है जिनके बार में या तो आपने सुना होगा, या फिर आपने इस्तेमाल किया होगा और अभी भी कर रहे होंगे जैसे आईमैक, मैकिंटोश, एप्पल-2, आईफोन, आईपॉड और आईपैड जो दुनिया के हर एक कोने में लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे है| आज हम आपको कंपनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे है|

एप्पल कंपनी के बारे में कुछ और मज़ेदार जानकारियाँ|

Facts About Apple Company in Hindi

1. एप्पल कंपनी की स्थापना स्टीव जॉब्स ने अपने दो दोस्तों Steve Wozniak और Ronald Wayne के साथ मिलकर की थी| इस कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 में हुई थी| इस समय इनकी उम्र 21 साल थी|

2. एप्पल कंपनी की शुरुआत एक गैराज में 1300 डॉलर में हुई थी|

3. एप्पल कंपनी की कमाई प्रति मिनट 25-30 लाख रूपये है|

4. एप्पल  Macebook की बैटरी ‘बुलेटप्रूफ’ है, अगर कोई आपको गोली भी मारे, तो एप्पल Macebook आपकी जान बचा सकता है।

5. साल 2014 के पहले 3 महीनों में एप्पल कंपनी की कुल कमाई गूगल, फेसबुक और अमेज़ॅन की कुल कमाई से भी अधिक आंकी गई थी।

6. एप्पल की कपंनी में तकरीबन 1 लाख 15 हजार वर्कर हैं जिनमे भारतीय एम्प्लॉय की संख्या अच्छी खासी है।

7. एप्पल फ़ोन का अपना एप्पल स्टोर है इसमें सबसे बड़ी बात यह है की एप्पल स्टोर के 50 प्रतिशत से भी अधिक ऐप्स अभी तक कभी भी डाउनलोड नही हुए है।

8.एप्पल सेमसंग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली कपंनी है।

9. एप्पल कंपनी का पहला प्रोडक्ट Apple-1 Computer था। Apple-1 को सफ़ल बनाने के लिए तकनीक और डिज़ाइन का जिम्मा वोजनैक ने लिया था, जबकि मार्केटिंग का जिम्मा स्टीव ने संभाला था।

10. वर्तमान समय में Apple दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान (Valuable) कंपनी है| जिसकी मार्केट में वैल्यू (कीमत) 612 अरब डॉलर यानि कि लगभग 41 लाख करोड़ रूपए के करीब है।

11. एप्पल के हेडक्वाटर में काम करने वाले एम्प्लॉय की सलाना कमाई औसतन 80 लाख रूपए से अधिक है।

12. साल 2014 में एप्पल ने हर दिन तकरीबन 3 लाख 40 हज़ार मोबाइल सेल किए थे।

13. Apple के हर iPhone में 0.034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चांदी का इस्तेमला किया जाता है।

14. एप्पल कंपनी में नौकरी करने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय है।

15. एप्पल ने शुरू के दिनों में ही मंदी का सामना किया था। 1976 में APPLE-I कम्प्यूटर के कुछ ही ऑर्डर कंपनी को मिल सके थे, इन्हें पूरा करने के लिए ना तो स्टीव जॉब्स के पास और ना वॉजनिएक (एप्पल के पार्टनर) के पास इस ऑर्डर को पूरा करने के पैसे थे। तो मंदी से निपटने के लिए जॉब्स और वॉजनिएक ने अपना सामान बेच दिया जिसमें स्टीव की पसंदीदा वॉल्सवेगन वैन भी शामिल थी।

16. स्टीव जॉब्स को साल 1985 में निष्काषित कर दिया गया था, लेकिन करीब 9 साल के बाद उनकी एक बार फिर कंपनी में वापसी हुई|

17. स्टीव महज 25 साल की उम्र में एप्पल कंपनी की बदौलत करोड़पति बन गए थे|

ये भी पढ़े- ऑक्टोपस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य|

18. एप्पल आईफोन के हर विज्ञापन में 9:41 का समय दिखाया जाता है|

19. आप इस कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की जापान में एक व्यक्त आईफोन 6 के लिए करीब सात महीने तक लाइन में लगा रहा था|

20. आपको इस बात की सम्भावना ज्यादा है की आपको हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलने की बजाए एप्पल कंपनी में जॉब जल्दी मिल जाए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here