Home विश्व फेसबुक ने माना हर मैसेज पर होती है हमारी नजरे

फेसबुक ने माना हर मैसेज पर होती है हमारी नजरे

फेसबुक ने माना हर मैसेज पर होती है हमारी नजरे: सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने यूजर के हर मैसेज और फोटो पर नजर रखता है, जो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है| बता दें की फेसबुक मैसेंजर पर भेजने वाले हर मैसेज और फोटो को उसके द्वारा स्कैन किया जाता है, अगर मैसेज नियम कायदे कानून के मुताबिक नहीं होता तो उसे मंजूरी नहीं दी जाती है| इस बात की पुष्टि खुद फेसबुक कंपनी ने की है| फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए मैसेंजर से जुड़े सवाल के जवाब में इस बात को कहा|

फेसबुक ने माना हर मैसेज पर होती है हमारी नजरेफेसबुक ने माना हर मैसेज पर होती है हमारी नजरे

म्यांमार हिंसा के मामले पर बोलते हुए जुकरबर्ग ने कहा की हमने देखा है की कुछ लोग अफवाह फ़ैलाने वाले मैसेज सेंड कर रहे थे| जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी चिंता ट्विटर के माध्यम से जाहिर की| क्या फेसबुक यूजर के मैसेज पढता है| जैसा की आप जानते है पिछले काफी समय से फेसबुक भारत सहित दुनियाभर में विवादों में रहा है| वैसे तो फेसबुक मैसेंजर पर भेजे जाने वाले मैसेज प्राइवेट है, लेकिन इसके बावजूद फेसबुक उन्हें स्कैन कर रहा है|

शेर से जुड़े 15 रोचक तथ्य और जानकारियाँ

फेसबुक प्रवक्ता ने उदाहरण देते हुए समझाया की जब कोई फेसबुक मैसेंजर पर यूजर फोटो सेंड करते है तो उसे फोटो मैचिंग टेक्नोलॉजी से स्कैन किया जाता है| वही जब आप कोई लिंक सेंड करते है तो उसे स्कैन कर ये पता लगाया जाता है की कही ये कोई वायरस तो नहीं है|

अमेरिका में H-1B वीजा की नई प्रक्रिया आज से शुरू, फर्जी आवेदनों पर लगाम लगाने की कोशिश

उन्होंने बताया की फेसबुक को इन ऑटोमेटेड टूल के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि हिंसा फैलाने वाले कंटेंट को पर रोक लगाई जा सके| जबकि फेसबुक के अन्य चैट एप व्हाट्सएप में एनक्रिप्टिंग का ऑप्शन दिया जाता है| जिसका मतलब व्हाट्सप्प भी यूजर के मैसेज नहीं देखा| फेसबुक मेस्सेंजर में भी एनक्रिप्टिंग का विकल्प है लेकिन उसके इस्तेमाल के लिए उसे ऑन करना होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here