Home विश्व Elon Musk Latest News in Hindi | ट्विटर को खरीदने का समझौता...

Elon Musk Latest News in Hindi | ट्विटर को खरीदने का समझौता खत्म कर रहा हूं: एलन मस्क

नमस्कार दोस्तों, एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जहां टेस्ला (Tesla) कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने टि्वटर (Twitter) डील  को अपनी तरफ से कैंसिल कर दिया है। इस बात की जानकारी लैंडमार्क ने टि्वटर के बोर्ड को शुक्रवार को दी कि वह ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता खत्म कर रही है। जिसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर मैं खरीदने का समझौता टूटता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद अब ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाप कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।

Amarnath Cloudburst News in Hindi | जम्मू कश्मीर में बादल फटने से 16 लोगो की मौत, 40 के आसपास लोग लापता

Elon Musk Latest News in Hindi, Elon Musk Is Ending The Agreement To Buy Twitter, Elon Musk Deal Cancel News Update, एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को शुक्रवार को बताया कि वह इसके अधिग्रहण का समझौता खत्म कर रहे हैं

Elon Musk Latest News in Hindi | ट्विटर डील कैंसिल

आपको बता दे टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर अधिग्रहण के लिए हुई डील को ख़ारिज कर दिया है। यह डील 44 अरब डॉलर में तय हुई थी। इसके बाद सुचना मिली है अब ट्विटर एलन मस्क (Elon Musk)में खिलाप कानूनी कार्यवाही करने वाला है। इस खबर के बाद ट्विटर के शेयर में 5 प्रतिशत तक की गिरावट भी देखी गई है। इस डील को ख़तम करने के पीछे एलन मस्क (Elon Musk)ने ट्विटर को जिम्मेदार ठहराया है।

डील कैंसिल होने पर ट्विटर का बयान

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के द्वारा ट्विटर की दिल को खत्म करने के बाद ट्विटर ने बयान जारी किया। क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर (Bret Taylor) ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि “टि्वटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेन देन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और समझौतों को लागू करने के लिए कानूनी कार्यवाही करने की योजना बना रहा है और हमारा विश्वास है कि हम जीतेंगे।”

एलन मस्क (Elon Musk) ने लगाया ट्विटर पर आरोप

एलन मस्क ने इस डील को कैंसिल होने का आरोप ट्विटर पर लगा है उन्होंने कहा कि वह पिछले 2 महीनों से कुछ जानकारी मांग रहे थे जिसे ट्विटर द्वारा डाला जा रहा था। एलन मस्क की टीम ने शुक्रवार को ट्विटर को एक पत्र भेजा ट्विटर पर आरोप लगाया गया कि उसने विलय समझौते के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

मई में मस्क ने सौदा रोका था

आपको बता दें एलन मस्क में इसी साल टि्वटर को खरीदने की बात कहीं थी। जिसके बाद ट्विटर डील इसी साल अप्रैल में हुआ था। डील होने के बाद मई के महीने में एलन में इस डील को रोक दिया था। उन्होंने ट्विटर से कुछ जरुरी डाटा माँगा था जिसे वह 2 महीने से मांग रहे थे लेकिन उहने नहीं मिला इसलिए आखिरकार उन्होंने इस समझौते को ख़त्म ही कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here