Home विश्व China Restaurant Blast News: चीन के यिनचुआन के एक रेस्टोरेंट धमाके में...

China Restaurant Blast News: चीन के यिनचुआन के एक रेस्टोरेंट धमाके में 31 लोगों की मृत्यु, कई घायल!

नमस्कार दोस्तों, चाइना से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के बता दे की चीन के यिनचुआन शहर में एक रेस्तरां में जबरदस्त धमाका (China Restaurant Blast) हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि इस धमाके में कम से कम 31 लोगों की मृत्यु हो गई है। यह शहर चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित है। चीन की सरकारी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए है।  चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलपीजी लीक होने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

इसे भी पढ़े: Pithoragarh Road Accident in Uttarakhand News: 12 लोगों से भरी जीप रामगंगा नदीं में जा गिरी, 10 लोगों के शव बरामद, 2 लापता!

China Restaurant Blast News: 31 killed, Many Injured in A restaurant blast in Yinchuan, China | Fuyang Barbecue Restaurant Blast News | चीन के यिनचुआन के एक रेस्टोरेंट धमाके में 31 लोगों की मृत्यु, कई घायल!

China Restaurant Blast News

यिनचुआन के रिहायशी इलाके में फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां है, जिसमें यह ब्लास्ट हुआ है, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान रेस्तरां में काफी लोग मौजूद थे। रात के तकरीबन 9:00 बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। निंजिया प्रांत की राजधानी यिनचुआन में आजकल काफी पर्यटक भी आए हैं। चाइना में 3 दिन का ड्रैगन बोट फेस्टिवल  जगह जगह चल रहा है, इस दौरान लोग अपने घरों और रेस्टोरेंट में पार्टी करते है। फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां में भी लोग बड़ी संख्या में पार्टी मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन खुशी का माहौल कब मातम में बदल गया पता ही नहीं चला हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़े: Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review: 80 घंटे का प्लेटाइम, नॉइस कैंसिलेशन और कीमत 1,499 रु!

China Restaurant Blast News: 31 killed, Many Injured in A restaurant blast in Yinchuan, China | Fuyang Barbecue Restaurant Blast News | चीन के यिनचुआन के एक रेस्टोरेंट धमाके में 31 लोगों की मृत्यु, कई घायल!

चीन के यिनचुआन के एक रेस्टोरेंट धमाके में 31 लोगों की मृत्यु, कई घायल!

चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां में हुए धमाके की आवाज काफी दूर-दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद रेस्टोरेंट पूरी तरह से तबाह हो चुका, आग इतनी भयानक थी कि के आसपास के रेस्टोरेंट में भी आग लगने की चिंता लोगों को सताने लगी थी। समय रहते हुए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही मृतकों और घायलों को इमारत से बाहर निकाला गया, इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चीन में हाल के दिनों में इस तरह का पहला हादसा हुआ है।

चीन की सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए

इस घटना (China Restaurant Blast) के बाद चीन की सरकार ने सभी रेस्तरां और उद्योगों में आग और ऐसे धमाकों को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए है, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हो। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Rajasthan Udaipur Rape Case: 11 साल की मासूम बच्ची के साथ 13-14 साल के कजिन ने किया रेप, जाने पूरा मामला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here