Home विश्व चीन में मुँह के अंदर फटी iPhone की बैटरी, आस-पास मचा हड़कंप

चीन में मुँह के अंदर फटी iPhone की बैटरी, आस-पास मचा हड़कंप

आईफोन के पुराने फ़ोन के स्लो चलने की खबर तो काफी समय से आ रही थी, वही अब आईफोन की बैटरी के फटने की खबर आई है| यह घटना चीन की है जहा आईफोन खरीदने गए एक व्यक्ति के मुँह आईफोन की बैटरी फैट गई| इस घटना से जुडी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है| वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे इस व्यक्ति ने बैटरी को जाँचने के लिए अपने मुँह में रखा और वह तभी उसके मुँह में फट गई|

चीन में मुँह के अंदर फटी iPhone की बैटरी, आस-पास मचा हड़कंप

चीन में यह व्यक्ति अपने आईफोन की बैटरी को बदलवाने के लिए नजदीक के एक स्टोर में गया था| उसने बैटरी को जाँचने के लिए उसे अपने मुँह में लेता है, जो की एक अनूठा तरीका था| इसी दौरान वह आईफोन की बैटरी को चबाने लगता है और तभी उसके मुँह में बैटरी फट जाती है|

फोन की बैटरी को चबाने के दौरान ही यह हादसा हो जाता है| बैटरी के फटने से आस-पास खड़े लोगो में हड़कंप मच जाता है| न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है| हलाकि आईफोन की बैटरी के फटने का कारण साफ नहीं हो पाया है|

ये भी पढ़े- गुड़गाँव: युवती को कार में से खींच कर गैंगरेप, बंदूक की नोक पर पति और देवर को बनाया बंधक

दावोस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया की तस्वीर पेश करेंगे

आईफोन की बैटरी फटने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे और एक बहस भी शुरू हो गई| कुछ लोगो का कहना है की यह बैटरी नकली थी| वही दूसरी और लोगो ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल पर आरोप लगाने लगे| हलाकि इस मामले पर ऐप्पल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here