Home विश्व Boris Johnson Resign News in Hindi | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन...

Boris Johnson Resign News in Hindi | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, 40 से ज्यादा मंत्री ने सरकार छोड़ने को कहा

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में मिली सूचना के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कंजरवेटिव पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद अब  रिक्त हो गया। अब कंजरवेटिव पार्टी अपना नेता चुनने की जोकि बोरिस की जगह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभाल लेगा। शादी से ज्यादा मंत्रियों ने सरकार छोड़ने के लिए उनसे कहा और जिसके बाद उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। आइए जानते है पूरी बात।

Boris Johnson Resign News in Hindi | British Prime Minister Boris Johnson resigns, more than 40 ministers asked to leave the government | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा
Boris Johnson Resign News in Hindi

Boris Johnson Resign News in Hindi | ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की राजनीति में कई दिनों से चल रही उथल-पुथल के बाद अब यह बात साफ हो चुकी है कि अब बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं रहे। उन्होंने अपनी पार्टी के 40 सदस्यों द्वारा दबाव देने पर अब उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) से इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए हैं। इसी के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद रिक्त हो गया है। डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधान मंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमे कहा गया है की कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के नए नेता चुने जाने तक बोरिस जॉनसन प्रधान मंत्री बने रहेंगे। बीबीसी (BBC) की मने तो कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) आने वाली गर्मी में अपने नेता का चुनाव करेगी, और इसके बाद अक्टूबर में पार्टी सम्मलेन में नए नेता का ऐलान किया जायेगा, जिको बोरिस की जगह प्रधानमंत्री बनेगा।

 2019 में प्रधानमंत्री बना थे

बोरिस जॉनसन जुलाई 2019 में टोरी एक चुनाव जितने के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बस 5 महीने बाद ही उन्होंने ब्रिटेन के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल किया था। लेकिन फिछले कुछ महीने से उनकी सरकार कई विवादों में घिरी हुई है। जिसमे सबसे बड़ा विवाद पार्टिगेट  का है।  लन्दन के मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने डाउनिंग स्ट्रीट और अन्य सरकारी बिलिडिंग्स में Covid-19 नियमो का उंल्लघन के लिए करीब 50 नए जुर्माने लागए थे, जिसे पार्टीगेट स्कैंडल के नाम से जाना जाता है।

कब और क्यों शुरू हुआ मंत्रियो की नाराजगी और इस्तीफे देने का सिलसिला

कंजरवेटिव पार्टी को मंत्रियों की नाराजगी एक सांसद क्रिन्स पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप बनाने से जुड़ा हुआ है। बोरिस जॉनसन पर यह आरोप लगा था कि वाह क्रिन्स पिंचर पर लगे यौन दुराचार के आरोपों के बारे में जानते हुए भी उनको सरकारी जिम्मेदारी दिया था। हालांकि इस मामले को लेकर जॉनसन ने  माफी भी मांगी थी और पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप बनाने को अपने एक बड़ी गलती करार दिया था। इसके बाद ब्रिटेन के मंत्रियो में इस्तीफे की शुरुआत वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ मंत्री साजिद वाजिद के इस्तीफे से हुई थी, और अब यह सिलसिला ब्रिटेन के प्रधामंत्री के इस्तीफे पर जाकर खत्म हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here