कनाडा: भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका, 15 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर: कनाडा के ओंटारियो में बॉम्बे भेल नाम के एक भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका हुआ है। बता दें की इस धमाके में 15 लोग घायल होने की खबर है। वही तीन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम भी घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गई हैं। साथ ही इस घटना में घायल लोगों को घटना स्थल पर ही इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम भी रवाना कर दी गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी कर दिया गया है|
सनदके समय के मुताबिक यह धमाका रात करीब 10:30 बजे हुआ| जिस समय यह धमाका हुआ वह काफी लोग डिनर कर रहे थे| धमाके के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इलाके को खाली करवा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है| कनाडा की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के सानुसार धमाके से पहले दो संदिग्ध लोगों ने वहां जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद वहां धमाका हो गया| पुलिस ने धमाके से पहले की सीसीटीवी वुटेज को देखा जिसमें दो संदिग्ध रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहे है|
2nd male described as 5’9”-5’10”, fair skin, thin build, faded blue jeans, dark zip-up hoodie hood pulled over head, grey t-shirt, dark coloured skate shoes, face covered. Looking for public’s assistance in identifying the parties that fled following the explosion.
— Peel Regional Police (@PeelPoliceMedia) May 25, 2018
पुलिस के अनुसार धमाके के तुरंत बाद ही दोनों संदिग्ध घटना वाली जगह से भाग गए| हुड वाली जैकेट पहने होने की वजह से दोनों संदिग्ध कर चेहरा नहीं दिख पाया है| इनमें से एक की लंबाई करीब 5 फीट 10 इंच है, जिसकी उम्र 20 साल के आसपास लग रही है। धमाका किसने किया, क्या इसमें किसी संगठन का हाथ था इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।