Home टेक Zomato UPI Service Launch: जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस को लॉन्च...

Zomato UPI Service Launch: जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस को लॉन्च करि, क्या होगा फायदा!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस देने वाले प्लेटफार्म Zomato UPI Service के बारे में, अगर आप भी उन यूजर में से है जिन्हे ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर खाना मंगवाना का पसंद होता है, तो अब आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप से जोमैटो से खाना मंगाते है तो आपको अब पैमेंट करने में सुविधा मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस को लॉन्च (Zomato UPI Service Launch) कर दिया है। अब आपको पेमेंट करने के लिए गूगल पे, पेटीएम और फोन पे एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं पढ़ने वाली।

Zomato, Paytm के साथ इन 7 टेक कंपनी के शेयर गिरे, निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ का नुकसान

Zomato UPI Service Launch News in Hindi, Zomato UPI Service Launch Now Gpay Paytm is Not Required To Make Payments | जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस को लॉन्च करि, क्या होगा फायदा!

Zomato UPI Service Launch

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य बताया कि वह इसके जरिये पेमेंट को आसान करना चाहते हैं। इसके जरिए अब यूजर्स आप जोमैटो एप से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल जोमैटो एप्लीकेशन में सेव करनी होगी और एक नई यूपी आईडी बनानी होगी।

जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस को लॉन्च करि, क्या होगा फायदा!

बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको जोमैटो से ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने पर Google Pay, Paytm या PhonePe जैसे UPI प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी। अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक इस सर्विस को देने के लिए जमाटो कंपनी ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है।

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक Zomato UPI सर्विस अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी यह जानना चाहते है की आपको यह सर्विस मिली है या फिर नहीं ? तो आप ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में देख सकते हैं कि आपको यह सर्विस मिली है या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले कुछ महीनो में लगभग सभी यूजर्स के लिए इस Zomato UPI Service को रोलआउट करेगी। इतना ही नहीं ये सुविधा अन्य बैंकों के साथ भी टाईअप कर सकती है। इसे इस्तेमाल में लाने के लिए यूजर्स को करना होगा कि, जोमैटो ऐप खोलें. प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और Zomato UPI सेक्शन सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. इसमें एक्टिव जोमैटो UPI ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको यूपीआई आईडी देनी होगी. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा. इसके बाद, आपको पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए कहा जाएगा। यहां पर यह सेवा एक्टिव हो जाएगी

Zomato Success Story in Hindi: चाय पीते हुए खड़ी कर डाली करोड़ों की कंपनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here