Home मनोरंजन IB 71 Box Office Collection & Kamai (Hit or Flop) विद्युत जामवाल...

IB 71 Box Office Collection & Kamai (Hit or Flop) विद्युत जामवाल की फिल्म बॉक्स ऑफिस नहीं कर पाई कमाल ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं 12 मई 2023 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्म IB 71 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानि फिल्मी टिकट बेचकर कितने करोड़ रुपए की कमाई कर ली है? दर्शकों की ओर से फिल्म को कैसा रिस्पांस मिल रहा है? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फ्लॉप? स्टार कास्ट, बजट, रेटिंग, इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलने वाली है।

The Kerala Story Box office Collection Day 11: 11वे दिन भी नहीं थमी फिल्म की कमाई की रफ्तार,150 करोड़ के आकड़े को किया पार?

IB 71 Box Office Collection & Kamai, Vidyut Jammwal Movie 2023 IB 71 BO Collection, Earning Reports, Business, Hit or Flop, Review, Rating, Star Cast more Details in Hindi

IB 71 Box Office Collection & Kamai

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म IB 71 फिल्म में आपको विद्युत जामवाल, दलीप ताहिल, निहारिका रायज़ादा, विशाल जेठवा, मीर सरवर, साहिदुर रहमान, डैनी सूरा, अश्वथ भट्ट, प्रथमेश वी. जाधव, हॉबी धालीवाल, सुव्रत जोशी देखने को मिलने वाले है। संकल्प रेड्डी और ली व्हिटेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी को सहर क़ेज़, संकल्प रेड्डी, वासुदेव रेड्डी, आदित्य शास्त्री, अभिमन्यु श्रीवास्तव, अर्जुन वर्मा, जुनैद वासी ने मिलकर लिखा है।

IB 71 Rating, Budget, Hit or Flop?

आईएमडीबी (IMDB) फिल्म को 9/10 की रेटिंग मिली है जो की काफी बेहतर रेटिंग है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसके पीछे के मुख्य कारण केरला स्टोरी फिल्म का माना जा रहा है। दोनों फिल्में अच्छी है लेकिन मार्केट में बज्ज केरला स्टोरी का बना हुआ है जिसके चलते फिल्म की कमाई पर प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। IB 71 फिल्म का बजट लगभग 30 करोड रुपए है, और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक कमाई करनी होगी, जो अभी फिल्म के लिए ऐसा करना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

IB 71 Movie 2023 Box Office Collection & Kamai

ओपनिंग डे यानी पहले दिन विद्युत जामवाल की फिल्म IB 71 ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.67 करोड रुपए की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने 2.52  करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, और फिर दोबारा तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 3.09 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले से भी कम हुई और 1.08 करोड़ का BO Collection रहा। पांचवें दिन का कलेक्शन 1.07 करोड़। आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन है और अभी जो आकड़े सामने आ रहे है उन्हें देख ऐसा लग रहा है की आज फिल्म 70 लाख की कमाई कर सकती है।

Jiocinema Subscription Plan Details: JioCinema का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च, 1 प्लान को 4 लोग कर सकेंगे इस्तेमाल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here