Home टेक YouTube Short Video Latest Update: यूट्यूब पर बना सकेंगे TikTok की तरह...

YouTube Short Video Latest Update: यूट्यूब पर बना सकेंगे TikTok की तरह 15 सेकेंड की वीडियो

YouTube Short Video Latest Update: हेलो दोस्तों नमस्कार आपका एक बार फिर स्वागत करते हैं, आपकी अपनी वेबसाइट “हिंदी देख न्यूज़” पर, दोस्तों यूट्यूब जो इस समय वीडियो देखने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, वह अब टिक टॉक की तरह शॉर्ट वीडियो फीचर को लेकर आने वाला है। आपको बता दें कि अभी फिलहाल इस फीचर को लेकर टेस्टिंग चल रही है। जैसे ही इस न्यूज़ फीचर की टेस्टिंग समाप्त हो जाती है उसके बाद, इस फीचर को लांच कर दिया जायेगा। यूट्यूब के इस फीचर के लांच होने के बाद यूजर्स TikTok की तरह 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप बना सकेंगे और साथ ही साथ उसे यूट्यूब पर अपलोड भी कर सकेंगे। आगे हम आपको यूट्यूब के इस नए फीचर के बारे में कहीं हम आपको कई पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जिसे जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Carryminati का Youtube Vs Tik Tok The End Video यूट्यूब पर से क्यों हुआ Delete ?

आपकी जानकारी के बता दे कि अभी यूट्यूब की ओर से यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वीडियो क्लिप में म्यूजिक ऐड करने या फिर किसी दूसरे यूजर के साथ डुएट करने का ऑप्शन दिया जाता है या फिर नहीं। इसके अलावा उम्मीद है जताई जा रही है कि यूट्यूब के इस लेटेस्ट फीचर में कई फिल्टर और इफेक्ट मिलने वाले हैं, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यूट्यूब ने अपने इस लेटेस्ट फीचर को कुछ चुनिंदा एंड्राइड और iOS यूजर के लिए उपलब्ध कराया है। लीक खबरों के अनुसार यूट्यूब अपनी इस नई फीचर का नाम YouTube Shorts  रख सकता है।

YouTube Application और वेबसाइट हुई Down, यूजर्स को वीडियो देखने हुई परेशानी

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि  यह फीचर क्रिएटर को वीडियो रिकार्ड करके सीधे Youtube मोबाइल ऐप पर अपलोड करने की इजाजत देगा। साथ ही साथ यह भी बताया गया है की 15 सेकंड की वीडियो के छोटे वीडियो को रिकॉर्डिंग के बाद उसे सीधे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकेंगे, वही अगर वीडियो 15 सेकंड से अधिक होती है तो उसके लिए आपको पहले गैलरी में वीडियो को अपलोड करना होगा उसके बाद इसे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकेंगे।

Coronavirus Live Update: कोरोना वायरस के वजह से YouTube को होगी यह परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब में पहले से भी शार्ट वीडियो पोस्ट करने का ऑप्शन मौजूद है, जिसे यूट्यूब स्टोरी के नाम से और यूट्यूब रील्स के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरुआत यूट्यूब ने 2017 में की थी। वहीं दूसरी ओर फेसबुक भी शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम फेसबुक Collab नाम हो सकता है, इन सभी शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन का कंपटीशन सीधे तौर पर टिक टॉक से होने वाला है। गैजेट्स और स्मार्टफोन के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।400 

YouTube Application और वेबसाइट हुई Down, यूजर्स को वीडियो देखने हुई परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here