Home मनोरंजन Carryminati का Youtube Vs Tik Tok The End Video यूट्यूब पर से...

Carryminati का Youtube Vs Tik Tok The End Video यूट्यूब पर से क्यों हुआ Delete ?

यूट्यूब और टिकटोक में कौन बेहतर है ? यह लड़ाई काफी लंबे समय से चल रही है। इस मामले को खत्म करने के लिए Carryminati ने Youtube Vs Tik Tok- The End Video बनाया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैरी मी नाटी का यह वीडियो आमिर सिद्धकी द्वारा कही गई बातों का जवाब था। यह वीडियो यूट्यूब पर लांच होते हैं बहुत तेजी के साथ वायरल हुई। इस वीडियो को 6 दिन में 7 करोड से अधिक बार देखा गया। इसका सीधा फायदा कैरी मी नाटी को पहुंचा। जब इस वीडियो को Carryminati ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था तब उनके 10 मिलियन सब्सक्राइब थे, लेकिन वीडियो के रिलीज होने के बाद Carryminati के सब्सक्राइबर 16.7 मिलियन हो गए थे। यह सब यूट्यूब पर चल ही रहा था, इसी बीच यूट्यूब में Carryminati की Youtube Vs Tik Tok वीडियो को अपने प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया।

Hina Khan Latest Photoshoot Images फ्लोरल ड्रेस में हिना खान की अदाए देख कर हो जाएंगे हैरान

टिकटोक vs यूट्यूब वीडियो हुआ डिलीट Why Delete From Carryminati's YouTube Vs Tik Tok The End Video on YouTube? | #justiceforcarry #BringBackCarryVideo #Carryminati #shameonyoutube
#justiceforcarry #BringBackCarryVideo #Carryminati #shameonyoutube

यूट्यूब ने इस वीडियो को डिलीट करते हुए कहा है कि यह वीडियो उनकी सेवाओं का उल्लंघन करती है। केरीमिनाती की इस वीडियो को साइबर बोलिंग और हरासमेंट का नाम दिया गया। इस वीडियो को डिलीट कराने में उन Tiktoker का बहुत बड़ा हाथ था, जिनके ऊपर केरीमिनाटी का यार वीडियो था। उसके बाद यूट्यूब ने Youtube Vs Tik Tok- The End Video को अपने प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया। अगर यूट्यूब की गाइडलाइन और प्राइवेसी पॉलिसी की बात करें तो ” गाली गलौज से भरे वीडियो और कमेंट पोस्ट करना ठीक नहीं है, अगर वीडियो या कमेंट में हो रही हरासमेंट दुर्भावनापूर्ण हमले में तकदीर हो जाती है। तो उसे रिपोर्ट किया जा सकता है या फिर उसे यूट्यूब से हटाया जा सकता है”

केरीमिनाटी की टिकटोक वर्सेस यूट्यूब वीडियो को हटाने का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया जा रहा है। इस समय ट्विटर पर पांच ऐसे hashtag ट्रेंनेड कर रहे है जो केरीमिनाटी से जुड़े है। #justiceforcarry #BringBackCarryVideo #Carryminati #shameonyoutube केवल केरीमिनाटी की वीडियो नहीं बल्कि कहीं यूट्यूब मेकर की वीडियो को डिलीट कर दिया गया है, जिन्होंने Youtube Vs Tik Tok पर बनाई थी। इस विषय पर बनी सारी वीडियो को यूट्यूब प्लेटफार्म पर से हटा दिया गया है, इसमें एलविश यादव, सम्राट, लक्ष्मी चौधरी इत्यादि शामिल है।

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई अन्य प्लेटफार्म जस्सी इंस्टाग्राम, ट्विटर और इत्यादि सोशल मीडिया पर Youtube Vs Tik Tok वीडियो को डिलीट किया जा रहा है। आज सुबह केरीमिनाटी के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन यूट्यूब पर वीडियो डिलीट होने के बाद इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है। आप इस विषय पर क्या कहना चाहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here