Xiaomi Mi Redmi 5 Launch Date/Time, Sale, Price in India: Xiaomi Redmi अपने नए स्मार्ट फोन Redmi 5 भारत में लांच करने जा रही है| यह रेडमी कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है| बता दें की सौंपने इसे भारत में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर लांच करने मन बना रही है| इस स्मार्टफोन के लांच होने के बाद से ईकॉमर्स साइट फ्लिकार्ट से इसे खरीद पाएंगे| यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, लाइट ब्लू और गोल्ड कलर में मार्किट में आएगा| इस स्मार्टफोन के तीन वैरियंट लांच होने की सम्भावना है| कंपनी ने इस फोन को भारत से पहले चीन में लांच कर चुकी है| चीन में इस फोन के तीन वैरियंट लांच किए गए है|
Redmi 5 के फीचर्स: Redmi 5 में 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस मिलेगी| इस फोन में काफी पतले बेजल वाली फुल विजन डिस्प्ले मिलेगी| यह फोन MIUI 9 सिस्टम पर आधारित नूगा 7.1 पर काम करेगा| फोन को पावर देने के लिए रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मदद करेगा| फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तथा इसके साथ सॉफ्ट लाइट भी दी गई हिअ| रेडमी 5 से खूबसूरत पोर्ट्रेट पिक्चर ले सकते है| यह फोन डुअल सिम स्पोर्ट के साथ मार्किट में उत्तारा जाएगा| इस फोन में 3300mAH की बैटरी मिलेगी|
ये भी पढ़े- PadMan Box Office Collection: पहले दिन 12 करोड़ कमाई रहने का अनुमान
Whatsapp New Feature: अब ग्रुप में वीडियो कालिंग कर सकेंगे, जाने कैसे करे डाउनलोड
फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ
व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, अब बिना कॉल काटे, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल कर पाएँगे|
कंपनी इसके तीन वरियाँ को भारतीय बाजार में ला सकती है| रेडमी 5 की कीमत की बात करे तो 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की चीन में कंपनी ने 799 युआन (करीब 7,800 रुपए) कीमत तय की है| अगर इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की बात करे तो इसकी कीमत चीन में 899 युआन (करीब 8,800 रुपए) रखी गई है| इस फोन के टॉप वेरियंट जो 4GB रैम और 64GB के वेरियंट की कीमत 1,099 युआन (करीब 11,000 रुपए) रखी गई है|