Home टेक Xiaomi Mi Display 1A & MIJIA 27W Smart Socket Review in HIndi...

Xiaomi Mi Display 1A & MIJIA 27W Smart Socket Review in HIndi फीचर्स कीमत

Xiaomi Mi Display 1A & MIJIA 27W Smart Socket Review in HIndi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आपका स्वागत है “देख न्यूज़” वेबसाइट पर चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने दो डिस्प्ले मार्केट में लॉन्च किए थे। इनमें से पहले डिस्प्ले 23.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले था, जबकि दूसरा 34 इंच वाला कर्व्ड डिस्प्ले था। लेकिन कंपनी ने इन दोनों डिस्प्ले के बाद एक और डिस्प्ले मार्केट में लॉन्च कर दी है, जिसका नाम Mi Display 1A  रखा गया है। डिस्प्ले के लुक पिछले साल रिलीज हुई डिस्प्ले से काफी मिलती-जुलती है। इस डिस्प्ले को चाइना में  CNY 699 (लगभग 7,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। अभी फिलहाल Mi Display 1A  डिस्प्ले Xiaomi Mall पर ही उपलब्ध है। यही नहीं इसके अलावा Xiaomi ने मार्केट में एक चीज और लांच की है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

WhatsApp Latest 3 New Features: सेल्फ डिस्ट्रेक्टिंग, पासवर्ड प्रोटेक्शन और ऑटो डाउनलोड

Xiaomi Mi Display 1A & MIJIA 27W Smart Socket Review in Hindi Price in India Features Specifications and More Details हिनी में जाने और साथ ही साथ जाने launch Date

Xiaomi के Mi Display 1A के फीचर्स की बात करें तो ये 23.8 इंच के IPS फ्लैट LCD स्क्रीन के साथ आपको कंपनी देने वाली है। डिस्प्ले का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है। वही डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 16:9 है। कंपनी में एमआई डिस्प्ले एवन मैं 178 डिग्री तक की व्यूइंग एंगल दिया है। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं की डिस्प्ले की तीन साइट बेहद पतली है जिसको बेहद आकर्षक को सुंदर बनाता है। इस डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। लेकिन निराश करने वाली बात यह है कि यह डिस्प्ले गेम खेलने वालों के लिए फायदेमंद नहीं है।

OPPO Find X2 Lite Phone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर फीचर्स

Xiaomi Mi Display 1A & MIJIA 27W Smart Socket Review in Hindi Price in India Features Specifications and More Details हिनी में जाने और साथ ही साथ जाने launch Date

अब बात कर लेते हैं Xiaomi के दूसरे गैजट के बारे में, जिसे कंपनी ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में MIJIA 27W स्मार्ट सॉकेट भी लॉन्च किया है। जिसकी खरीदारी केवल Mi Mall से की जा सकती है। चाइना में इसकी कीमत CNY 79 निर्धारित की गई है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 855 रुपये होने वाली है। स्मार्ट सॉकेट तीन USB A पोर्ट्स मौजूद है, इसके अलावा तीन और सॉकेट मौजूद है। ऐसे खासतौर पर स्मार्टफोन, पावर बैंक, स्मार्ट वॉच इत्यादि को फास्ट चार्जिंग करने के लिए बनाया गया है। इसके बारे में आप और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट गैजेट की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus 8, 8 Pro 5G & Bullets Z Review in Hindi स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here