#BanTikToklnlndia: कोरोनावायरस महामारी के कारण अधिकतर देश के लोग लॉकडाउन कारण अपने घरों में कैद होकर रह गए, लेकिन वहीं दूसरी ओर एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे इस लॉकडाउन के समय में भी बहुत अधिक इस्तेमाल किया जा रहा था। जी हां हम बात कर रहे हैं 1 मिनट की वीडियो बनाने वाला चाइनीस एप्लीकेशन TikTok की। जैसा की आप सभी को मालूम है की पहले बड़े बॉलीवुड स्टार और सेलिब्रिटी टीवी स्क्रीन और सिल्वर स्क्रीन पर लोगों का मनोरंजन करते थे, लेकिन अब लोकेशन के माध्यम से भी लोगों को एंटरटेनमेंट दिया जा रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद भी कुछ दिनों से टिक टॉक की रेटिंग प्ले स्टोर पर घटती जा रही है। ऐसा आखिरकार क्यों हो रहा है इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
कौन हैं फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui)? और क्यों TikTok Video पर ऐक्शन को तैयार है NCW
#BanTikToklnlndia ट्विटर ट्रेंड
गूगल प्ले स्टोर TikTok की रेटिंग 4.0 से घट कर 2.0 हो गई है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला एप्लीकेशन की रेटिंग अचानक इतनी घट गई। तो चलिए जानते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर BanTikToklnlndia ट्रेंड कर रहा है। वैसे तो इसकी कई बजे है लेकिन जो सबसे अधिक वजह मानी जा रही है उसके पीछे फैज़ल सिद्दिकी का हाथ है। दरअसल टिक टॉक पर फैज़ल सिद्दिकी ने एक वीडियो बनाई जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो गई। फैज़ल सिद्दिकी के टिक टॉक पर लाखों फॉलोअर्स है। यही कारण है कि उनकी वीडियो अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंच गई और इतनी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो गई।
TikTok स्टार (Mr Faisu) का अकाउंट हुआ सस्पेंड, (Team 07 Arrested) क्यों भड़के फैंस ?
फैज़ल सिद्दिकी की वायरल वीडियो में एसिड अटैक को बढ़ावा दिया गया है। जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी राष्ट्रीय महिला आयोग के पास पहुंची, इसके बाद महिला आयोग ने टिकटॉक इंडिया और महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग कर डाली। इसी के बाद से टिकटोक को बैन करने की मांग की जा रही है। लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Carryminati का Youtube Vs Tik Tok The End Video यूट्यूब पर से क्यों हुआ Delete ?