Home टेक अगले हफ्ते से व्हाट्सप्प पेमेंट की सर्विस होगी शुरू

अगले हफ्ते से व्हाट्सप्प पेमेंट की सर्विस होगी शुरू

अगले हफ्ते से व्हाट्सप्प पेमेंट की सर्विस होगी शुरू: व्हाट्सप्प अब पेमेंट का ऑप्शन भी लेकर आने वाला है| लेकिन आपको बता दें की व्हाट्सप्प के पार्टनर इसके लिए अभी तैयार नहीं दिख रहे है|, लेकिन व्हाट्सप्प का मालिकाना हक़ फेसबुक के पास जो जो जल्द ही व्हाट्सप्प पैमेंट फीचर पर निर्णय लेगा| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पेमेंट का फीचर जल्द से जल्द शुरू करना चाहता है| इसके लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक से बात करना शुर कर दी है| एक बार इस फीचर की शुरुआत होने और सरकारी बैंक के लिए सिस्टम बन जाने पर फेसबुक एसबीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकती है|

अगले हफ्ते से व्हाट्सप्प पेमेंट की सर्विस होगी शुरू

यूजर व्हाट्सप्प के इस फीचर को वीचैट के पेमेंट के ऑप्शन से जोड़कर देख रहे है| चीन में वीचैट ने ऐसा ही पेमेंट का फीचर लॉन्च किया था और कंपनी को इस फीचर से काफी बड़ी कामयाबी भी मिली थी| अगर भारत में ऐसा होता है तो मार्किट में पहले से ही मौजूद गूगल तेज और पेटीएम को बड़ा कम्पटीशन मिलेगा|

केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 रुपए घटाकर लोगों को दी थोड़ी राहत

आपको बता दें की व्हाट्सअप को यूज़ करने वालो की संख्या भारत में करीब 20 करोड़ के आस-पास है| ऐसे व्हाट्सप्प के पेमेंट फीचर से पेटीएम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है| पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा पहले ही व्हाट्सएप पेमेंट फीचर को लेकर विरोध जता सकते हैं।

UPSEE Result 2018: यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018 घोषित हुआ

आपको बता दें की व्हाट्सप्प फिलहाल इस फीचर को टेस्ट के लिए बाजार में उत्तार रहा है| व्हाट्सअप इस फीचर बेहतर से भी बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है| कुछ ही समय पहले व्हाट्सअप का एक न्य फीचर सामने आया था जिसके जरिए यूजर अपने फ्रेंड से रेकेस्ट बेहज कर पेमेंट माँगा सकता है| व्हाट्सएप पेमेंट फीचर में रिक्वेस्ट का विकल्प बीटा वर्जन 2.18.113 में स्पॉट किया गया है। ये केवल कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here