Home टेक Whatsapp New Feature: अब ग्रुप में वीडियो कालिंग कर सकेंगे, जाने कैसे...

Whatsapp New Feature: अब ग्रुप में वीडियो कालिंग कर सकेंगे, जाने कैसे करे डाउनलोड

Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर के लिए एक न्य फीचर लेकर आया है| फिलहाल इस फीचर की व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जा रही है| कंपनी ने इस फीचर को अभी अपने यूजर के लिए उपलब्ध नहीं करवाया है| इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर को काफी सुविधा होगी| बता दें की यह एक ग्रुप कालिंग का फीचर जो व्हाट्सऐप अपने यूजर के लिए जल्द ही उपलब्ध करवाने वाला है| इस फीचर के माध्यम से आप एक साथ अपने ग्रुप में कई लोगो से कालिंग कर कर सकेंगे| जैसे आप कॉन्फ्रेंस करते है| इस समय व्हाट्सऐप में केवल एक बार में एक व्यक्ति से ही बात करने की सुविधा है| WA बीटा इंफो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की अभी यह फीचर केवल एंड्राइड फोन के यूजर को ही मिल पाएगा| इस फीचर की अभी टेस्टिंग जारी है|

Whatsapp New Feature: अब ग्रुप में वीडियो कालिंग कर सकेंगे, जाने कैसे करे डाउनलोड

अभी यह साफ नहीं हो पाया है की यह फीचर यूजर के पास कब तक आएगा| इस फीचर के आने के बाद आप एक बार में तीन लोगो से कालिंग पर बात कर पाएँगे| इसका मतलब यह हुआ की एक साथ चार यूजर वीडियो कालिंग करने में कारगर होंगे| व्हाट्सऐप की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है की ग्रुप वीडियो कालिंग का फीचर कब आएगा या फिर आएगा भी या नहीं| व्हाट्सऐप पर ग्रुप कालिंग के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा| अगर आप इस फीचर को अभी ट्राई करना चाहते है तो एपीके मिरर वेबसाइट से इसका लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.17.70 में वॉयस कॉल का फीचर देखा गया था|

ये भी पढ़े- Valentine Week Offer: इन फोन पर मिल रहे है 23000 रूपये तक के डिस्काउंट ऑफर

फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ

व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, अब बिना कॉल काटे, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल कर पाएँगे|

आपको जानकारी दे दे की व्हाट्सऐप ने भारत में अपना व्हाट्सऐप बिजिनेस ऐप लांच कर दिया है| जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते है| यह ऐप 4.0.3 और इससे ऊपर के सभी एंड्रॉयड वर्जन बिना किसी परेशानी के काम करेगा| इस ऐप के जरिए क्लाइंट और कस्टमर्स आसानी से बात सकते है| इस ऐप को सफल बनाने के लिए कंपनी ने BookMyShow, Netflix और MakeMyTrip के साथ पार्टनरशिप की है| कंपनी ने इस ऐप को सबसे पहले इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में लॉन्च था| सबसे खास बात तो यह है की इस ऐप को लांच करने से पहले भारत और ब्राजील में टेस्ट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here