Home टेक WhatsApp Latest Feature Update in Hindi – जाने व्हाट्सएप के अपकमिंग शानदार...

WhatsApp Latest Feature Update in Hindi – जाने व्हाट्सएप के अपकमिंग शानदार फीचर के बारे में !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के अपकमिंग शानदार फीचर के बारे में, जैसे कि आप सभी को मालूम है व्हाट्सएप विश्व का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सएप अपने यूजेस को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है, और अब लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है की कंपनी अपने खास Disappearing मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है।  इस अपडेट आने के बाद यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज 24 घंटे में ऑटोमेटिक ली डिलीट हो जाएंगे, लेकिन यह फीचर आप अपनी जरूरत अनुसार On और Off कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर केवल 7 दिनों की अवधि के साथ उपलब्ध है, तो चलिए इस फीचर के बारे में और अधिक जानते है।

WhatsApp पर भूलकर भी ना भेजे इस तरह के 5 मैसेज, खानी पड़ सकती है जेल की हवा !

WhatsApp Latest Feature Update in Hindi, WhatsApp Disappearing Message, whatsapp new features android, WhatsApp में जल्द आने वाला है शानदार फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज

WhatsApp Latest Feature Update in Hindi

वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने डिसअपियरिंग मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर में 7 दिनों की अवधि के साथ 24 घंटे का विकल्प जोड़ा जाएगा।  व्हाट्सएप द्वारा इस फीचर के आने के बाद यूज़र द्वारा भेजे गए मैसेज 24 घंटे के बाद ऑटोमेटिक खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इस फीचर को अभी फ़िलहाल टेस्टिंग मोड में यानी बीटा वर्जन में स्माल किया जा रहा है। जल्द ही इस फीचर को एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल व्हाट्सएप ने अपने इस फीचर को पेश किया था, इस फीचर की खासियत की बात करें तो भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो एक सप्ताह के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं।

How to Record Whatsapp Calls on Android and iPhone Smartphones in Hindi  ऐसे रिकॉर्ड करें व्हाट्सएप कॉल ! 

Whatsapp का लेटेस्ट फीचर

व्हाट्सएप ने इसी साल मार्च के महीने में एक लेटेस्ट फीचर पेश किया था, जिसका नाम “म्यूट वीडियो” है। अगर आपको इस फीचर के बारे में नहीं मालूम तो आपको बता दें कि इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले वीडियो की आवाज को “Mute” कर सकेंगे। व्हाट्सएप अपने इस फीचर पर भी काफी समय से काम कर रहा था, जो अब सफलतापूर्वक काम कर रहा है। व्हाट्सएप की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

WhatsApp to Soon Work Without Your Phone All Details in Hindi  फोन में इंटरनेट नहीं होने पर भी करेगा काम व्हाट्सएप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here