Home टेक WhatsApp पर भूलकर भी ना भेजे इस तरह के 5 मैसेज, खानी...

WhatsApp पर भूलकर भी ना भेजे इस तरह के 5 मैसेज, खानी पड़ सकती है जेल की हवा !

हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं कि पांच ऐसे मैसेज जिसे बोल कर भी किसी को ना सेंड करें, अगर यह मैसेजेस किये तो आपको हो सकती है जेल। व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में हर एक व्यक्ति करता है, लेकिन शायद ही बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि आखिर कैसे WhatsApp को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि आखिर WhatsApp से किस मैसेज को नहीं भेजना चाहिए, नहीं तो आपको खानी पड़ सकती है जेल की हवा। तो चलिए जानते है उन 5 मैसेजेस  के बारे में जो आपको नहीं भेजने।

How to Record Whatsapp Calls on Android and iPhone Smartphones in Hindi & ऐसे रिकॉर्ड करें व्हाट्सएप कॉल ! 

Do not send this 5 message on WhatsApp may have to go to jail All Information in Hindi, Whatsapp Guidelines, WhatsApp पर भूलकर भी ना भेजे इस तरह के 5 मैसेज, जाना पड़ सकता है जेल

भड़काऊ मैसेज को ना भेजें

अगर आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए अपने किसी साथी को पाइरेसी लिंक या 21 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम भेज रहे हैं, तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो सकता है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि WhatsApp का मैसेज एन्क्रिप्टेड होता है, तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि मैसेज में क्या लिखा हुआ है। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है, अगर कोई व्यक्ति मैसेज के खिलाफ कंप्लेंट करता है तो उसके बाद आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है। WhatsApp पर डराने, धमकाने के साथ अश्लील मैसेज बिल्कुल ना भेजें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। अगर आप इस प्रकार के मैसेज भेजते हैं, आपके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आप को जेल भी हो सकती है।

WhatsApp to Soon Work Without Your Phone All Details in Hindi & फोन में इंटरनेट नहीं होने पर भी करेगा काम व्हाट्सएप

इन मैसेज फॉरवर्ड करने पर हो सकती है जेल

व्हाट्सएप पर कभी भी किसी को भी भड़काऊ मैसेज ना भेजे, जिससे दंगे भड़क सकते हैं। यही नहीं बल्कि व्हाट्सएप पर किसी को आत्महत्या के लिए उत्साह ना भी नहीं चाहिए, ऐसे किसी मैसेज को ना ही WhatsApp पर लिखें और ना ही उसे फॉरवर्ड करें। अगर आप ऐसा करते है तो आप एक अपराधी कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे। ऐसा करने पर आप पर कई कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, और आप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं।

WhatsApp to Soon Work Without Your Phone All Details in Hindi , Whatsapp video calling and audio calling in desktop mode, WhatsApp features, WhatsApp beta program, WhatsApp Business apps

गलती से ना बनाएं फेक अकाउंट

कई बार लोग किसी को परेशान करने के लिए व्हाट्सएप पर फेक अकाउंट बना लेते है, और लोगों को परेशान करते हैं, ऐसा करना भी अपराध की कैटेगरी में आता है। अगर आप ऐसी हरकत करते हैं और आपकी कोई कंप्लेंट कर देते हैं तो आप को जेल की हवा खानी पड़ सकते हैं।

बल्क मैसेज ना भेजें

अगर आप भी अपने किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कई सारे ग्रुप में बल्क में मैसेज सेंड करते हैं, तो ऐसा करना आज से ही बंद कर दें, ऐसा करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है, यही नहीं बल्कि आप पर पुलिस कार्रवाई भी हो सकते हैं।

सॉफ्टवेयर हैक करने की कोशिश ना करें

अक्सर लोग अपने दोस्तों अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप हैक करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती हैं। पकड़े जाने पर आ भारी मुसीबत में पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

How To Check Real Time Updates Real of Train on Whatsapp in Hindi & व्हाट्सएप पर एक मैसेज से मिलेगी ट्रेन की सभी जानकारी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here