Home टेक Whatsapp Extends Time Limit To Delete Messages Teach News in Hindi |...

Whatsapp Extends Time Limit To Delete Messages Teach News in Hindi | व्हाट्सएप पर गलती से सेंड हो गया है मैसेज? दो दिन बाद भी डिलीट हो सकेगा।

दोस्तों आज के जमाने में व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई करता है। अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन है या फिर आईफोन है तो यह बात है बिल्कुल सही है कि आपके फोन में व्हाट्सएप जरूर होगा।

Whatsapp Extends Time Limit To Delete Messages Teach News in Hindi

शुरुआती दिनों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल मैसेज भेजना फोटो और वीडियो शेयर तक सीमित था। लेकिन आय दिन व्हाट्सएप में कोई ना कोई नई अपडेट सामने आती रहती हैं। यही एकमात्र कारण है कि आज के जमाने में व्हाट्सएप का इस्तेमाल पर्सनल से ज्यादा बिज़नेस पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

व्हाट्सएप पर आप फोटो वीडियो इमेज शेयर करने के साथ-साथ ऑफिस की जरूरी पीडीएफ फाइल पीपीटी फाइल या फिर किसी भी प्रकार का फॉर्मेट बड़े ही आसानी से शेयर कर सकते हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि कई बार ऐसा भी होता है कि हम गलती से कोई मैसेज भेज देते हैं।

व्हाट्सएप पर गलती से सेंड हो गया है मैसेज? दो दिन बाद भी डिलीट हो सकेगा।

ऐसे में हमें डिलीट फॉर ऑल पर जाकर मैसेज को डिलीट मारना पड़ता है। लेकिन अगर आपसे कोई मैसेज गलती से चला जाता है तो मात्र 1 घंटे के अंदर अंदर मैसेज को डिलीट कर दीजिए क्योंकि इसके बाद डिलीट फ़ॉर ऑल का ऑप्शन चला जाता है और इसके बाद आप कुछ नहीं कर सकते है।

लेकिन अगर आप रोज व्हाट्सएप चलाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी लेकर आये हैं जिसके हिसाब से अब आप डिलीट फॉर ऑल मैसेज को 2 दिन बाद भी आराम से डिलीट कर सकते हैं। यानी की 1 घंटे की लिमिट बढ़ाकर अब 2 दिन की कर दी गई है।

वैसे तो आमतौर पर देखा जाता है कि अगर इंसान से कोई मैसेज गलत चला जाता है तो उसे वह तुरंत डिलीट कर देता है। लेकिन अगर आपके पास मान लीजिए डिलीट फॉर ऑल मैसेज डिलीट करने का समय ही नहीं है तो ऐसे में यह अपडेट आपके काफी ज्यादा काम आने वाली है।

व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कोई ना कोई नया अपडेट लेकर आता रहता है। इसकी वजह से काफी सारे लोगों का व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो गया है। एक जमाना ऐसा भी था जब हम मात्र टेक्स्ट मैसेज भेजा करते थे लेकिन धीरे-धीरे करके व्हाट्सएप में मैसेज भेजने का तरीका एकदम नया बना दिया है।

हाल ही में व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर के बारे में चर्चा की जा रही है। इसके हिसाब से यदि आप अपने कोई जरूरी दस्तावेज व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं। ऐसे में आप अगर फोटो के किसी हिस्से का ब्लर दिखाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप में यह चीज होना भी अब मुमकिन हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here