Home मनोरंजन Khuda Hafiz Chapter 2 Shia Community Reaction | खुदा हाफिज-2 में ‘हक...

Khuda Hafiz Chapter 2 Shia Community Reaction | खुदा हाफिज-2 में ‘हक हुसैन’ गाना सुन शिया समुदाय ने जताई आपत्ति, जाने पूरा विवाद!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज चैप्टर 2 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का एक लोकप्रिय गाना है जिसे कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

Who is Leena Manimekalai Kaali Documentary Controversy in Hindi | फिर हिंदुओं की भावनाओं को पहुंचाया गया दुख, खड़ा हुआ विवाद!

Khuda Hafiz Chapter 2 Shia Community Reaction News in Hindi, Khuda Hafiz Chapter 2 Makers Decided To Change Haq Hai Song After Shia Community Reaction

Khuda Hafiz Chapter 2 Shia Community Reaction

वीडियो में अभिनेता का जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया गया था और बैकग्राउंड में हक-हुसैन गाना चल रहा था। तमाम लोगों ने फिल्म को लेकर अभिनेता को काफी सारी शुभकामनाएं दी हैं लेकिन यूट्यूब पर जो गाना अपलोड किया गया है उसको लेकर शिया समुदाय काफी ज्यादा नाराज दिखाई दे रहे हैं।

खुदा हाफिज-2 में ‘हक हुसैन’ गाना सुन शिया समुदाय ने जताई आपत्ति, जाने पूरा विवाद!

लेकिन शिया समुदाय को मनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर खुद माफी मांगी है। फिल्म निर्माताओं ने गंभीर रूप से माफी मांगते हुए कहा है कि हक हुसैन गाने की वजह से आप की संस्कृति को जो ठेस पहुंची है उसके लिए हम आपसे माफी मांगना चाहते हैं।

संगीत की बात करें तो गाने में जिस प्रकार हुसैन क्षमता का इस्तेमाल किया गया है असल में उसको लेकर नाराजदगी जताई गई है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि सभी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गाने के बदलाव के बारे में सोचा जा रहा है।

गाने में से ब्लेड और जंजीर हटा दिया जाएगा और गाने का नाम जुनून है रख दिया जाएगा। फिल्म निर्माताओं ने यह भी कहा है कि गाने में शिया समुदाय के किसी भी नकारात्मक बातों के बारे में नहीं बताया गया है।

गाने को इस मकसद के साथ मनाया गया था कि ताकि इमाम हुसैन की बहादुरी का बखान किया जा सके। फिल्म निर्माताओं ने कहा कि हमारा बिल्कुल भी इस प्रकार का मकसद नहीं था कि किसी भी धर्म को लेकर उसका मजाक उड़ाया जाए।

आपको बताना चाहते हैं कि खुदा हाफिज चैप्टर 2 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन जिस गाने को लेकर विवाद चल रहा है उसको 21 जून को रिलीज कर दिया गया था। शिया समुदाय का ऐसा कहना था कि इस गाने से उनकी संस्कृति को ठेस पहुंचता है।

उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है की गाने में हुसैन शब्द का इस्तेमाल किस बात को लेकर किया जा रहा है। बस वह यह नहीं चाहते हैं कि किसी भी प्रकार से गाने में हुसैन शब्द का इस्तेमाल किया जाए। उनका ऐसा मानना है कि हुसैन शब्द का इस्तेमाल किसी भी व्यापार के लिए या फिर अपने पैसे कमाने के लिए किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here