Home टेक Whatsapp Down Reason News in Hindi | क्या आपके भी व्हाट्सएप पर...

Whatsapp Down Reason News in Hindi | क्या आपके भी व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं जा रहे? यह खबर जरूर पढ़े !

नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp भारत में अचानक डाउन (Down) हो गया है, व्हाट्सएप के अचानक सभी सेवा बंद होने के कारण यूजर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही कुछ को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेटा कंपनी ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते आखिरकार व्हाट्सएप के साथ क्या दिक्कत आई थी?

31 Oct  के बाद से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp ? देखे सभी स्मार्टफोन की List !

Whatsapp Down Reason News in Hindi, Whatsapp Down in India, Whatsapp Services Affected, Whatsapp Problem, क्या आपके भी व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं जा रहे? यह खबर जरूर पढ़े !

Whatsapp Down Reason News in Hindi

वेबसाइट और सेवाएं डाउन होने की जानकारी देने वाले और उन्हें ट्रैक करने  वाला मशहूर फ्लैट प्लेटफार्म Downdetector पर अचानक से काफी रिक्वेस्ट आने लगी, जिसमें बताया गया कि उन्हें व्हाट्सएप चलाने में काफी दिक्कतें आ रही है, किसी का सर्वर डाउन दिखा रहा है तो किसी का कुछ। व्हाट्सएप डाउन की समस्या देश के बड़े-बड़े राज्यों में देखने को मिली है। वेबसाइट पर की गई रिपोर्ट में भेजे गए मैसेज के मुताबिक सर्वर कनेक्शन और ऐप के दूसरे हिस्सों में दिक्क़ते देखने को मिली है।

क्या आपके भी व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं जा रहे? यह खबर जरूर पढ़े !

व्हाट्सएप डाउन (Whatsapp Down) होने के बाद यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, रेड्डिट, इत्यादि पर अपनी अपनी दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं और पोस्ट कर रहे है। कई लोगो को समझ नहीं आ रहा है की आखिरकार हुआ क्या है? जिसके चलते वह लोग ऑनलाइन पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वॉट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जैसा की आप सभी को मालूम ऐसी समस्या आज से पहले केवल इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर देखने को मिली है। लेकिन फ़िलहाल यह दिक्क्त व्हाट्सएप के साथ भी देखने को मिल रही है, और अब इसी के चलते ट्विटर पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है।

Whatsapp Extends Time Limit To Delete Messages Teach News in Hindi | व्हाट्सएप पर गलती से सेंड हो गया है मैसेज? दो दिन बाद भी डिलीट हो सकेगा।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह समस्या केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रही है, यानि व्हाट्सएप डाउन (Whatsapp Down) विदेश में भी हुआ है। मेटा कंपनी की ओर से बयान सामने आया कि “हमें पता है कि कुछ यूजर्स को मेसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द वॉट्सऐप की सेवाएं सभी के लिए रीस्टोर करने की कोशिश में लगे हैं।” आपको किस प्रकार की दिक्क्तों का सामने करना पड़ रहा है ? कमेंट करके जरूर बताये। टेक न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here