Home टेक WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

Whatsapp how to avoid getting hacked? कोरोनावायरस की चलते पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है, जिसके बाद से काफी बड़ी संख्या में लोग घरों में बंद हो गए हैं। कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए भारत सरकार ने बाजार दफ्तर ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। इसी बीच घर में बंद होने के कारण लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों से ऑनलाइन कनेक्ट होने का प्रयास कर रहे हैं, सबसे अधिक मदद व्हाट्सएप कर रहा है, लॉकडाउन के बाद से भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों में 40% की बढ़ोतरी हुई है। इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि पहले के मुकाबले लोगों ऑनलाइन रहना कितना अधिक पसंद कर रहे हैं।

How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई

How to Save From Whatsapp hack | These ways Can Protect Your WhatsApp from Being Hacked | इन तरीकों से बचा सकते अपने व्हात्सप्प को हैक होने से

इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि कुछ हैकर्स व्हाट्सएप को हैक करने का प्रयास किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस हैकिंग प्रक्रिया को “सोशल हैकिंग” कहा जाता है। इसे किंग प्रक्रिया में 6 अंक के व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड को आपसे मांगा जाता है, आपके देने के बाद आपका व्हाट्सएप हैक हो जाता है।

इन हैकिंग के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि पहले के मुकाबले युनाइटेड किंगडम के लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत अधिक करने लगे हैं इसके बाद से यूनाइटेड किंगडम के हैकर्स एक्टिव हो गए है और इस प्रकार की हैकिंग को अंजाम दे रहे हैं।

Google Camera Go New Filter Features: इस फ़ोन में होगा यह अप्लीकेशन

व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचे ?

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार अपने व्हाट्सएप को है हैक होने से कैसे बचे ? आप अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बता सकते हैं अगर आप छोटी-छोटी सावधानियां का पालन करते हैं। अगर आपसे कोई भी व्यक्ति 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मांगता है तो ना दे चाहे वह आपका नजदीकी क्यों ना हो, हो सकता है कि वह आपकी दोस्त के रूप में एक हैकर हो सकता है। हमेशा अपने व्हाट्सएप पर पासवर्ड लगा कर रखे। व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर टू स्टेप वेरीफिकेशन फीचर को ऑन करें, और अपनी सिक्योरिटी को बढ़ाएं। व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं। टेक्नोलॉजी और देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे400

OnePlus 8 Series Launch Date Price In India: फर्स्ट लुक फ़ोन का डिजाइन हुआ leaked

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here