Home टेक Vodafone Idea (Vi) vs Reliance Jio Plans Price & Details: फ्री कॉलिंग...

Vodafone Idea (Vi) vs Reliance Jio Plans Price & Details: फ्री कॉलिंग और SMS के साथ OTT Apps का भी फ्री सब्सक्रिप्शन

नमस्ते फ्रेंड्स आज हम आपके लिए वोडाफोन आईडिया से जुड़ी एक लेटेस्ट जानकारी लेकर आये हैं। अगर आप भी वोडाफोन आईडिया ग्राहक है तो आज का प्लान आपके लिए है। अगर आप भी चाहते है कि आपको भी 400 रुपये में डेटा, फ्री कालिंग, और sms के साथ साथ फ्री OTT एप्प्स का फ्री एक्प्रेस मिले तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। आज हम आपको वोडाफोन आईडिया के एक ऐसे ही प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत 405 रुपये रखी गई हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

Class Of 83 Trailer Review in Hindi: बॉबी देओल के IPS लुक को देखे इस OTT प्लेटफॉर्म पर

Vodafone Idea (Vi) vs Reliance Jio Plans Price & All Details in Hindi, Free Calling and SMS with Free Subscription of OTT Apps, अन्य बेनिफिट जानने के लिए आर्टिकल पढ़े
Vodafone Idea (Vi) vs Reliance Jio Plans in Hindi

Vodafone Idea (Vi) Plans Price & Details

आज आपको यहाँ पर 405 रुपये में डेटा के साथ साथ और भी काफी सारे बेनेफिट मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर फ्री कालिंग सुविधा मिल रही हैं। इसके अलावा आपको 90 GB डेटा भी मिल रहा है और हर दिन 100 SMS भी मिल रहे हैं। आपको बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। 405 वाले इस प्लान में 1 साल जा जी 5 प्रीमियम का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके साथ में vi movies and tv का भी फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

Vodafone Idea Prepaid Plans September: 109, 169 & अनलिमिटेड Plan

Reliance Jio 401 Plan Price & Details

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास भी इस दाम में एक प्लान है। जिओ इस प्लान में क्या बेनिफिट दे सकता है इसके बारे में बात करते हैं। इस जिओ प्रीपेड प्लान में हर दिन 3 GB डेटा दिया जाएगा। इसके साथ मे 6GB एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा भी दिया जा सकता है। इस प्लान में जिओ से जिओ अनलिमिटेड कॉल, जिओ से लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल दिए जा रहे हैं। अन्य नेटवर्क के लिए 1000मिनट के साथ साथ हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे है।

अन्य बेनिफिट

इस प्लान में आपको jio disney hotstar vip सब्सक्रिप्शन के साथ साथ jio cinema के साथ अन्य जिओ एप्प सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि उस पलांकि वैलिडिटी भी 28 दिन की है। इस लिस्ट में सिर्फ एक प्लान है जोकि कम वैलिडिटी के साथ आता है। बाकी सबकी वैलिडिटी अच्छे दिनों के लिए है।

Reliance Jio New Plan in Hindi – मिल रहा बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here