Home टेक Vivo Y51s Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Vivo Y51s Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Vivo Y51s Smartphone Review in Hindi: आज हम आपके लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी एक और लेटेस्ट जानकारी लेकर आए हैं। आपको हमारे वेबसाइट पर आज खबरों के साथ साथ टेक्नोलॉजी से जुड़े काफी सारे आर्टिकल पड़ने को मिल जाएंगे । आपको हमारे वेबसाइट पर हर ब्रांड से जुड़े मोबाईल और गैजेट वाली जानकारी पड़ने को मिल जाएगी। हमारा यही उदेश्य होता है कि आपको कम से कम शब्दों में टेक्नोलॉजी से जुड़ी पूरी जानकारी पड़ने को मिल जाये। आज हम जिस फ़ोन के बारे में बात करने वाले हैं उस फ़ोन का नाम है Vivo Y51s . आपको बता दें कि Vivo Y51s को चीन में लांच कर दिया गया है। यह कंपनी का एक नया लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसमे रियर में ट्रिप्प्ल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme 6i Smartphone Review in Hindi 31 जुलाई को होगी पहली सेल, जाने Best Offer

Vivo Y51s Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Features Processor RAM Storage Camera Battery, Vivo Y51s के स्पेसिफिकेशन्स, Vivo Y51s Launch Date
Vivo Y51s Smartphone Review in hindi

इसके अलावा इसकी बैटरी 4,500mAh की है। आपको बता दें कि यह फ़ोन फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड माउंटेड है जिसकी जरूरत आज के जमाने में हर किसी को होती है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 880 प्रोसेसर भी दिया गया है जो कि फ़ोन की स्पीड को फ़ास्ट बना देता है। आपको बता दें कि चीन में इसकी बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी। भारतीय ग्राहक के हाथ में यह फ़ोन कब आएगा इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है।

Redmi Note 9 Smartphone Review in Hindi, फ़ोन की पहली SALE और कीमत की जानकारी

Vivo Y51s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Vivo Y51s एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 10.5 पर चलता है। अगर स्क्रीन के बारे में चर्चा करे तो इस स्मार्टफोन में देखने के लिए 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा अगर RAM के बारे में चर्चा कर तो इस स्मार्टफोन में 6GB LPPDR4x रैम, 128GB स्टोरेज और Mali-G76 MP5 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 880 प्रोसेसर जैसी कमाल की टेक्नोलॉजी आज के यूजर को देखने को मिल जाएगी।

Realme X3 Smartphone Review in Hindi 

आपको बता दें कि भारत में हर साल लाखों स्मार्टफोन आते रहते हैं। इनमे से काफी सारे ऐसे भी होते हैं भी जिनका डिज़ाइन और फीचर हमे काफी ज्यादा पसंद आता है, इसके अलावा काफी सारे स्मार्टफोन ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम देखना भी पसंद नही करते हैं। अगर हम आज के चर्चा के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y51s के कैमरे के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट फोटोग्राफी के बारे में बात करे तो फ्रंट में 8MP होल-पंच सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.05 है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। आपको बता दें कि 4,500mAh की बैटरी आज के जमाने मे कॉमन बात हो गई है।

POCO C3 Upcoming Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिवशं और कीमत जाने

जैसा कि हमने देखा कि लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y51s में हर एक चीज कमाल की दी गई है फिर चाहे वो कनेक्टिविटी हो या फिर फ़ोन का प्रोसेसर। कनेक्टिविटी के रूप में हमे यहाँ पर 4G, 5G, wifi, ब्लूएटूथ सब कुछ देखने को मिल रहा है। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा अभी लाइक करे। जय हिंद।

जाते समय अगर कनेक्टिविटी के बारे में बात करे तो कनेक्टिविटी के लिए यहाँ पर  5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here