Home टेक Realme 6i Smartphone Review in Hindi 31 जुलाई को होगी पहली सेल,...

Realme 6i Smartphone Review in Hindi 31 जुलाई को होगी पहली सेल, जाने Best Offer

Realme 6i Smartphone Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है Realme 6i स्मार्टफोन के बारे में, Realme 6i स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले लांच किया गया था। इस स्मार्टफोन के खास फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप और हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। लॉन्च के साथ-साथ कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की शेर की भी घोषणा की है जिसमें बताया गया है कि Realme 6i स्मार्टफोन की पहली सेल  31 जुलाई को होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को यूरोप में  Realme 6s को Realmi 6i Sale,नाम से लांच किया है, वही इसे भारत में  Realme 6i नाम से लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन सेल में खरीदना चाहते हैं, और जानना चाहते है की इस फोने की कीमत क्या होने वाली है? तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

Realme 6i Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Features Prosser RAM Storage Battery Camera, Realmi 6i Sale, Realme 6i के मुख्य फीचर्स हिंदी में जाने
Realme 6i Smartphone

Realme 6i की कीमत और उपलब्धता

Realme 6i स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहले वेरिएंट की बात करे तो 4GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज आपको मिलने वाली है, जिसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये होगी, वही वेरिएंट बात करे तो इसमें आपको 6GB + 64GB  इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसकी किस्मत भारत 14,999 रुपये होगी। वही आपकी जनकारी के लिए बता दे की Realme 6i स्मार्टफोन आपको 2 कलर में मिलने वाला है, पहला काला (Black) और दूसरा सफ़ेद (Wight), जिसकी सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होने जा रही है। अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदना करना चाहते हैं, तो आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।  ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Realme 6i स्मार्टफोन के साथ कई खास ऑफर्स आपको मिलने वाले है, Flipkart से आपको नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलने वाली है।

Realme 6i के मुख्य फीचर्स

Realme 6i स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलने वाली है, स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है, स्क्रीन की सेफ्टी के लिए स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G90T चिपसेट से लैस है और फ़ोन की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बड़ा सकते है। 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा अधिक जानकारी जाने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, टेक न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here