Home टेक Vivo Independence Day Sale: Vivo X50 से लेकर Y50 सभी फ़ोन पर...

Vivo Independence Day Sale: Vivo X50 से लेकर Y50 सभी फ़ोन पर मिलेंगे शानदार ऑफर

Vivo Independence Day Sale 2020 | Vivo Freedom Carnival Sale: हेलो दोस्तों जय हिंद, आज हम बात करने वाले हैं Vivo Independence Day Sale के बारे में, चीनी समाट फोंस निर्माता कंपनी Vivo ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार इंडिपेंडेंस डे सेल आयोजित की है, यह सेल 15 अगस्त से 16 अगस्त तक चलने वाली है। अब आपको बता दे की इस सेल में आपको हाल ही में लॉन्च हुए वीवो एक्स50 (Vivo X50), वीवो वी19 (Vivo V19) और वाय50 (Vivo Y50) स्मार्टफोन खरीदने पर शानदार कैशबैक ऑफर आपको मिलने वाला है। इसके अलावा विवो कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई पर आपको मिलने वाले है। आगे हम आपको बताएंगे इंडिपेंडेंस जे सेल से जुड़ीकई महत्व पूर्ण जानकारी, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Vivo Y51s Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Vivo Independence Day Sale 2020 | Vivo Freedom Carnival Sale 2020, Vivo की Independence Day Sale में मिलेंगे ये खास ऑफर, Vivo V19 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और कीमत 
Vivo Independence Day Sale 2020

Vivo की Independence Day Sale में मिलेंगे ये खास ऑफर

अगर आप Bajaj Finserv से कोई भी वीवो का प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको सबसे कम ईएमआई की सुविधा प्राप्त होगी, जिसमे आपको EMI मात्र 999 रुपए से शुरू होगी।

HDFC बैंक के आप ग्राहक है या फिर आईसीआईसीआई बैंक  के और आप इन दोनों बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से एक्स50 सीरीज की खरीदारी करने पर आपको 4,000 रुपए का कैशबैक मिलता है।

ग्राहकों को सेल के दौरान वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का बेनेफिट मिलेगा।

Vivo X50 Series स्मर्टफ़ोने – TWS Neo ईयरबड्स Review in Hindi, स्पेसिफ़िकेशन और कीमत

Vivo X50 स्मार्टफोन सीरीज

विवो कंपनी ने X50 सीरीज को पिछले महीने यानी जुलाई के महीने लांच किया गया था, इस सीरीज के तहत Vivo X50 और X50 Pro को बाजार में उतारा गया है।वीवो एक्स50 स्मार्ट फोन की कीमत 34,990 रुपए रखी गई थी। इसी के साथ इस स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन को भी लांच किया गया था, इसकी कीमत 49,990 रुपए  रखी गई थी, स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो, इसमें आपको दमदार कैमरा, प्रोसेसर और शानदार एचडी डिस्प्ले इत्यादि फीचर मिलने वाले हैं। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Amazon Today Offer: Vivo के इन स्मार्टफोन पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है

Vivo V19 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo V19 स्मार्टफोन मई महीने में लांच किया गया था, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,990 रुपए रखी गई थी। इस स्मार्टफोन में आपका दो कलर वैरीअंट बनने वाले Piano ब्लैक और मिस्टिक व्हाइट कलर। फीचर्स की बात करें तो Vivo V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इसमें आपको मिल रही है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होने वाला है। स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर इसमें आपको मिल रहा है, क्वाड कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, जिससे आप शानदार फोटोग्राफी कर सकेंगे, वही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Vivo X50 Pro Review in Hindi: फोटोग्राफी के लिए क्यों बेहतर है यह फोन, पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here