Home टेक Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Review in Hindi | ऑडियो कालिंग, बैटरी,...

Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Review in Hindi | ऑडियो कालिंग, बैटरी, इत्यादि जानकारी, आपको क्यों खरीदना चाहिए ?

Mivi कंपनी द्वारा पिछले महीने लॉन्च किया Mivi Duopods ENC F60 Earbuds . Mivi के इस शानदार ईयरबड की कीमत 1,499 रूपये है , जिसे आप 1,199 रूपये की कीमत पर Mivi.com से खरीद सकते है। आज हम इस पॉकेट फ्रेंडली ईयरबड्स की क्या खासियत है और इसको खरीदना आपके लिए कितना फायदेमंद होगा हम इसके बारे में बात करेंगे ? साथ ही साथ इसके बैटरी बैकअप, ऑडियो की गुणवत्ता, कनेक्टिविटी के मामले में कैसा है इसकी भी बात करेंगे। सबसे बड़ी बात ये बड्स मेड इन इंडिया है।

Read Also – Noise Buds Prima Earbuds Review in Hindi | कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी हिंदी में 

Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Review in Hindi | Audio calling, battery, etc information, why should you buy? | ऑडियो कालिंग, बैटरी, इत्यादि जानकारी, आपको क्यों खरीदना चाहिए ?

Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Review in Hindi | डिज़ाइन

ये ईयरबड्स दिखने में काफी अच्छे दिखाई देते है, और ये लोगो का ध्यान आकर्षित भी करते है। ये आपको चार अलग कलर-ब्लैक , ब्लू , वाइट और ग्रीन में मिलते है। इसका केस एक राउंड शेप के साथ आता है, जिसके बॉटम पर टाइप -C चार्जिंग पॉइंट मिलता है। केस की बैटरी को दिखाने के लिए सामने की तरफ LED लाइट दी गयी है। ये ईयरबड्स कान में अच्छी तरह से फिट नहीं हो पाते है जिसके वजह से इनके गिरने का डर बना रहता है।

Read Also – Oppo Enco X TWS Earbuds Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी इत्यादि की जानकारी !

Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Audio and Calling

Mivi Duopods ENC F60 ईयरबड्स में 13mm का एक इलेक्ट्रो-डायनामिक ड्राइवर है। साथ ही अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए इसमें एन्व्हायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ये आपको 8 से 10 मीटर तक की रेंज देते है। बात अगर कॉलिंग की करे तो कंपनी का कहना कहना है की इसमें कॉलिंग के लिए डुअल माइक्रोफोन दिया गया है जो आपको दोनों तरफ की आवाज साफ सुनने में मदद करेगा और आप कॉलिंग का बेहतरीन अनुभव उठा सकेंगे। आप एक टैप में कॉल रिसीव या ड्रॉप भी कर सकते है

Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Battery

Mivi Duopods F60 ईयरबड्स का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है, साथ ही इसकी चार्जिंग भी सुपरफास्ट है, ये केवल एक घंटे में फुल चार्ज कर देता है। बड्स आपको 50 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है यदि आप इसका उपयोग 70% वॉल्यूम पर करते है तो।

POV: Mivi Duopods ENC F60 Earbuds

यदि आप एक किफायती ईयरबड्स खोज रहे है, तो Mivi Duopods ENC F60 ईयरबड्स बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है और साथ ही इसका डुअल माइक्रोफोन आपको कॉलिंग का अच्छा अनुभव देता है। यह एक पैसा वसूल वाला सौदा है। टेक न्यूज़ और इसी प्रकार के रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Read Also – Oppo Find X3 Smartphone Series Review in Hindi & जाने तीनों स्मार्ट फोन की कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here