Home टेक Top 10 Free Antivirus: आपके स्मार्टफोन के लिए फ्री एंटी वायरस, जो...

Top 10 Free Antivirus: आपके स्मार्टफोन के लिए फ्री एंटी वायरस, जो आपके डेटा को रखेंगे सुरक्षित

Top 10 Free Antivirus for Android Smartphones: आज कल हर कोई एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करता है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जोकि 24 घंटे मोबाईल फोन में कुछ ना कुछ करते रहते। बहुत से लोग मोबाइल फ़ोन से तरह तरह की एप्पलीकेशन भी डाउनलोड करते हैं। इसके अलावा काफी सारे लोग अलग अलग वेबसाइट से मूवीज और सांग भी डाउनलोड करते रहते हैं। आपको बता दें कि एक एवरेज के हिसाब से एक आदमी पूरे दिन में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब को मिलाकर 700 MB आराम से डेटा खर्च कर देता है। अब जब आप इतना नेट चलाएंगे तो जाहिर सी बात है कि आपके फ़ोन में वायरस भी आएगा। अगर आप भी इस वायरस से बचना चाहते हैं तो आप हम आपके लिए टॉप 10 एंटीवायरस की लिस्ट लेकर आये हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Pixel 4a Camera Details Leaked, Android 11 के साथ लांच किया जा सकता

Top 10 Free Antivirus for Android Smartphones, Free antivirus for your smartphone, which will keep your data safe, स्मार्टफोन के लिए फ्री एंटी वायरस, Tect News
Antivirus for Android

Top 10 Antivirus List for Your Smart Phone:-

1. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Clean Master Antivirus, Applock & Cleaner का। यह एप्प क्या है, इसके फ़ीचर्स के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • RAM boost.
  • Game Master.
  • Battery Saver
  • Free antivirus.
  • Junk memory cleaning.

2 . हमारी लिस्ट में जो दूसरा नाम आता है वो नाम है  Kaspersky Mobile Antivirus का। आपको बता दें कि हमारे लिस्ट में जितने भी एंटीवायरस के नाम बताए गए है उन्हें आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Features

  • App lock.
  • Find my phone.
  • Internet security.
  • Antivirus protection.

3. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में वेब स्कैनिंग करना चाहते हैं तो यह एप्प आपके लिए काफी अच्छा है। इस एप्प का नाम है AVG AntiVirus जोकि आज के जमाने में बहुत कॉमन है।

Features

  • Vault.
  • Theftie.
  • Web scanning.
  • Antivirus solution.

4. हमारी लिस्ट में चौथा नाम आता है 360 Security Free Antivirus, Booster, Cleaner का। जैसा इसका नाम है वैसे ही यह बड़े बड़े काम करता है जैसे कि

  • App manager Robust antivirus.
  • Call and SMS filter.
  • Multi-functional lock screen.

5. हमारी लिस्ट में 5th नाम आता है Norton Security and Antivirus का जिसको आप बड़े ही आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके फ़ीचर्स के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • Theft protection.
  • Incoming call alerts
  • Antivirus protection
  • Ransomware protection.
  • Premium Norton Mobile Security subscription.

6. अगला एंटीवायरस है Security Master। यह वाकई में मास्टर एप्प है क्योंकि इसमें AppLock.Anti-Theft Alarm, Safe Connect VPN और Diagnosis for Antivirus जैसे कमाल के फ़ीचर्स दिए गए हैं।

7. अगला नाम आता है Virus Cleaner 2019 का जिसमे Safe Browsing जैसे कमाल के फ़ीचर्स दिए गए हैं जैसे कि

  • AppLock.
  • Safe Browsing.
  • Twin Engine Antivirus.
  • CPU Cooler & Phone Booster.

8. अगला नाम आता है Bitdefender Antivirus Free का जिसमे आपको काफी सारे फ़ीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे कि

  • Automatic virus Scan.
  • In-the-cloud safeguard.
  • Autopilot, which checks all your apps.
  • Lock, locate, and wipe a stolen device.

9. अगले एप्प का नाम है Lookout Security & Antivirus का, जिसमे आपको सेफ wifi जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

  • Safe WiFi.
  • System advisor.
  • Lookout Premium Plus.
  • Unparalleled antivirus protection.

10. आखरी एप्प का नाम है Antivirus Free 2020 इस एप्प में भी एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स दिए हुए है जैसे

  • App locker.
  • Intuitive Ul.
  • Powerful antivirus.
  • System and junk cleaner

तो दोस्तो अगर आपके फोन में भी वायरस आते रहते है तो आप इनमें से किसी भी एप्प का प्रयोग कर सकते हैं जोकि 100% सेफ है और आप इनका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं। इसके आलावा आप टेक से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और रिव्यु हिंदी में पढ़ना चाहते है, तो आप हमारी साइट विज़िट कर सकते है। आपको हमारी साइट पर हिंदी भाषा और सरल तरीके से चीजों को विस्तार से समझाया जाता है।

How to use Messenger Rooms in Hindi: इस तरह करें एक साथ Whatapp पर 50 लोगों से बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here