Home टेक How to use Messenger Rooms in Hindi: इस तरह करें एक साथ...

How to use Messenger Rooms in Hindi: इस तरह करें एक साथ Whatapp पर 50 लोगों से बात

How to use Whatsapp Rooms in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार वैसे तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर साथी साथ इंस्टाग्राम पर आए दिन हमें नए-नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं, जैसा कि आप सभी को मालूम है बीते कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप में नए मैसेंजर रूम सर्विस को जोड़ा गया है। न्यू फीचर की सहायता से आप 50 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण इस समय अधिकतर लोग अपने घर आकर काम कर रहे हैं। ऑफिस की मीटिंग हो या फिर अपने दोस्तों यहां पर परिवार वालों से एक साथ वीडियो कॉल इन सभी ने व्हाट्सएप का यह नया फीचर काफी उपयोगी साबित हो रहा है। वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंस मीटिंग से दूरियां कम होती है। इन दिनों वैसे ही कोरोनावायरस के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते जिसके चलते वह अपने दोस्तों और कलीग से नहीं मिल सकते। लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना बेहद कम हो चुका है। व्हाट्सएप के इसने फीचर्स लोगों को काफी सहायता मिलने वाली है।

How to use Messenger Rooms in Hindi: talk like this to 50 people on Whatapp together, इस तरह करें एक साथ Whatapp पर 50 लोगों से बात, Step By Step सीखे Whatapp Room बनाना
How to use Whatsapp Rooms in Hindi

अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार हम इस सर्विस को इस्तेमाल करे तो करे कैसे ? इस व्हाट्सएप के लेटेस्ट सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक रूम क्रिएट करना होगा।इसके बाद ही आप अपने दोस्तों और जानने वालों से कनेक्ट हो सकेंगे। मैसेंजर रूम क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना अनिवार्य है, और आपको मैसेंजर का लेटेस्ट अपडेट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा। इसी के बाद ही आप मैसेंजर रूम क्रिएट कर सकते हैं।

Facebook Messenger Rooms हुआ लॉन्च, कर सकेंगे 50 लोग एक साथ Video Call

मैसेंजर रूम कलेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना है, बाद आपको कॉल टैब पर क्लिक करना होगा, कॉल टैब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने क्रिएट रूम का ऑप्शन आ जाएगा उसके बाद आपको मैसेंजर ऑप्शन में जाकर कन्टिन्यू पर क्लिक करें।  जैसे ही आप यह सब कर देते हैं आपको मोबाइल ब्राउजर के जरिए मैसेंजर ऐप या मैसेंजर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करेगा।ऐसा इसलिए कि यह फीचर Whatsapp के बाहर काम करता है। अगर आप इससे जुड़ी और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं। How to use Messenger Rooms    350

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here