Home टेक SBI ने लॉन्च किया YONO ऐप, जाने क्यों खास है ये लोन,...

SBI ने लॉन्च किया YONO ऐप, जाने क्यों खास है ये लोन, क्रेडिट कार्ड और शॉपिंग के ऑफर्स लिए?

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक लोगो को अच्छी सुविधा देने की लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च की है। जिसका नाम है योनो और इसका मतलब है यू ऑनली नीड वन| इस ऐप कोई भी कस्टमर अपना आकउंट खोल सकता है| इस ऐप के जरिए आपको क्रेडिट कार्ड, बिना पेपर के लोन और इंश्योरेंश जैसी तमाम सर्विस का लाभ ले पाएंगे| लेकिन लोन के लिए आपको बैंक कुछ शर्तो का पालन करना होगा| इस ऐप यूजर अपने बिल का भुगतान भी कर सकते है|

SBI ने लॉन्च किया YONO ऐप, जाने क्यों खास है ये लोन, क्रेडिट कार्ड और शॉपिंग के ऑफर्स लिए?

आप अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इस ऐप में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकता है, जिससे आप पैसे ट्रांसफर और अन्य सर्विस का लाभ ले सकते है| सबसे अच्छी बात तो ये है की इस ऐप्प को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर उसे कर सकते है| इस ऐप्प को सफल बनने के लिए एसबीआई ने 60 ई-कॉमर्स कंपनियों से हाथ मिलाया है| जिसमे अमेजन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबोंग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्वीगी और बाईजुस जैसे कम्पनियाँ शामिल हैं।

कौन कौन सी सर्विस मिलेंगी YONO ऐप में?

YONO ऐप के जरिए आप किताबें, कैब बुक करना, एंटरटेनमेंट, खाना पीना, ट्रैवल, मेडिकल, फैशन, कैब एंड कार रेंटल, ऑटोमोबाइल, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वैलर्स जैसे तमाम सेवाएं आपको इस एक ही ऐप में मिलेगी|

पद्मावती के विरोध ने लिया खुनी रूप: किले के अंदर मिली झूलती लाश, पत्थर पर लिखा हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते|

संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान 15 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच चलेगा|

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चैयरमेन रजनीश कुमार ने बताया की YONO ऐप को कस्टमर की परेशानियों को देखते हुए तैयार किया गया है| कस्टमर की परेशानियों को खत्म करने के लिए इस एक ऐप में काफी सारी सर्विस दी गई है| हमे उम्मीद है की इस के माध्यम से बैंकिंग सर्विसेस में सुधार आएगा|

चाहे आपका अकाउंट SBI में हो या ना यो आप सब ले सकते है YONO app की सर्विसेस का लाभ|

कैसे करे YONO app डाउनलोड़? 

इस app को डाउनलोड़ करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा| जहा से आप इसे डाउनलोड़ कर सकते है| इसे एंड्राइड और iphone दोनों ही यूजर कर सकते है इस्तेमाल|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here