Home टेक Samsung Galaxy A11 Price in India Launch Date Specification पंच-होल डिस्प्ले के...

Samsung Galaxy A11 Price in India Launch Date Specification पंच-होल डिस्प्ले के साथ

Samsung Galaxy A11 Specifications, Release Date: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सैमसंग गैलेक्सी ए 11 के बारे में। आज हम आपको इस फ़ोन की लांच डेट, स्पेसिफिकेशनस और बहुत सी ज़रूरी जानकारी देंगे। क्यूंकि सैमसंग गैलेक्सी ने पहले भी बहुत से अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं जो लोगों को बहुत पसंद आएं हैं। इसिलए लोग इस स्मार्टफोन का भी बड़ी बेसर्ब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अगर बात की जय इस स्मार्टफोन के लांच डेट की तो आज 14 मार्च 2020 को इस फ़ोन को लांच कर दिया गया है। अगर भारत में इस स्मार्टफोन के लांच होने की बात करें तो अभी कोई पक्का दावा की जा सकती है पर उम्मीद है की 28 मार्च 2020 तक इस स्मार्टफोन को भारत में भी लांच कर दिया जायगा।

इस भी पढ़े:Baaghi 3 9th Day Kamai & Box Office Collection टाइगर श्रॉफ़ बॉक्स ऑफिस पर हो पाए हिट ?

Samsung Galaxy A11 With Hole-Punch Display, Triple Rear Cameras, Specifications, Release Date User Reviews and Ratings Goes Official सैमसंग गैलेक्सी ए 11 इस दिन होगा लांच

फ़ोन की स्पैसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32 जीबी का स्टोरेज हमें मिलेगा, कैमरा 13 MP + 5 MP + 2MP, बाटरी 4000 माह, डिस्प्ले 6.4 इंच (16.26) से. मी. है और रेम 3 जीबी मिलेगी। इस फ़ोन की कीमत भारत में 11 हज़ार तक बताई जा रही है। भारत में इस समार्टफोन की लांच डेट 28 मार्च 2020 बताई जा रही है।

इस भी पढ़े:Hit or Flop: Angrezi Medium 2nd Day बॉक्स ऑफिस कलेक्शन & Kamai ऑडियंस रिव्यु

सैमसंग गैलेक्सी ऐ 11 को 2 वेरियंट्स में लांच किया जायगा जिनमें से एक 2 जीबी + 32 जीबी के साथ मिलेगा और दूसरा 3 जीबी + 32 जीबी के ससथ मिलेगा। यूज़र्स अपने हिसाब से इसमें मेमोरी कार्ड डाल कर स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं। इस फ़ोन में आपको 4000 माह बैटरी के साथ आपको 15 वाल्ट का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेटं करके ज़रूर बताएं। टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी ऐसी ही और खबरे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

इस भी पढ़े:OnePlus 8 Series Launch Date Price In India: फर्स्ट लुक फ़ोन का डिजाइन हुआ leaked

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here