Samsung First Pop-Up Selfie Camera phone photos leaked online: हेलो दोस्तों नमस्कार आपका स्वागत करते हैं वेबसाइट पर, हम आपके लिए हर लेटेस्ट फोन का रिव्यू हिंदी भाषा में लेकर आते हैं। आज हम बात करने वाले Samsung के अपकमिंग फोन के बारे में। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता का कंपनी सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। साल 2018 में Vivo विवो कंपनी ने पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo Nex लॉन्च किया था। इसके बाद कई कंपनियों ने पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। पिछले वर्ष पंच-होल डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच और पॉप-अप कैमरा तीनों फीचर काफी ट्रेंड में चले थे।
Samsung Galaxy A21s Review in Hindi: फ़ोन के लांच होने से जानकारी हुई लीक
लेकिन सैमसंग कंपनी ने हाल ही में पंच-होल और वाटरड्रॉप नॉच फीचर अपनी फोटो में शामिल किया है। सैमसंग कंपनी ने अभी तक अपने किसी भी फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरे नहीं शामिल किया है, लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही सैमसंग कंपनी अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को शामिल करने वाली है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक तस्वीर भी कोई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फोन के फ्रंट और बैक को दिखाया गया है। फोन के बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही साथ इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Note 20+ 5G Price in India स्पेसिफिकेशन फीचर लांच डेट
EXCLUSIVE: the very first view #Samsung with pop-up camerahttps://t.co/8rOVBwNaly
Thanks to collaboration with @OnLeaks pic.twitter.com/XvZ9K5OxEF
— Pigtou (@Pigtou_) April 26, 2020
सैमसंग कंपनी ने अपने पिछले साल लांच हुए Galaxy A80 स्मार्टफोन में रोटेटिंग पॉप-अप कैमरे का इस्तेमाल किया था। जो कुछ इस प्रकार था की रियर कैमरा को ही सेल्फी कैमरे में कन्वर्ट कर देता था। सैमसंग के स्मार्ट फोन का पॉप पॉप कैमरा Vivo V15 सीरीज की तरह होने वाला है। लेकिन आपको बता दें कि अभी कंपनी की ओर से इस पर किसी प्रकार की अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट स्मार्टफोन के रिव्यू पढ़ने के लिए साथ बने रहे।
Samsung Galaxy M21 इस Price पर हुआ भारत में लॉन्च Specification