Home टेक Samsung Galaxy A21s Review in Hindi: फ़ोन के लांच होने से जानकारी...

Samsung Galaxy A21s Review in Hindi: फ़ोन के लांच होने से जानकारी हुई लीक

Samsung Galaxy A21s Smartphone Review in Hindi Price in India: दक्षिण कोरिया के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल यानि 2019 में अपने बजट स्मार्टफोन Galaxy A20 को अप्रैल में लॉन्च किया था।  इसका अपडेट वर्जन 2020 में लांच किया गया, इसका नाम Galaxy A20s रखा गया था, सैमसंग कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को अतिरिक्त कैमरे मार्केट में लांच किया था। अब खबरें सामने आ रही है की सैमसंग कंपनी अपनी इसी सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम कंपनी ने Galaxy A21s रखा है। जैसा की आप सभी को मालूम है हाल ही में Samsung कंपनी ने Galaxy A21  भारतीय बाजार में लांच किया था। आगे हम आपको बताएंगे कंपनी के अपकमिंग फोन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी, जिस जाने के लिए मेरे साथ बने रहे।

Realme X50m Smartphone Review in Hindi: प्राइस स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

Samsung Galaxy A21s Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Features RAM Storage Proccesr Battery Launch Date सभी जानकारी हिंदी में पढ़े

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सुधांशू अम्भोर  नाम के अकाउंट से Samsung Galaxy A21s फ़ोन की जानकारी सामने आई है, इस ट्वीट में बताया गया है कि फोन को 6.55 इंच के IPS HD+ डिस्प्ले के साथ मार्किट में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। वही बात करें Galaxy A20s डिस्प्ले के बारे में तो कंपनी इसमें रिजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल की डिस्प्ले दे सकती है। आजकल के सभी में कमरे पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, इसलिए कंपनी अपने स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देने वाली है। बैटरी बैकअप के लिए, 5,000mAh दमदार बैटरी देने वाली है।

सबसे अहम स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज होती है, तो आपको बता दे की आपको इसमें ये स्मार्टफोन दो 3GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। तीन कलर में फोन को लांच किया जा रहा है, ब्लैग, ब्लू और व्हाइट। फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है, सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलने वाला है। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़े रिव्यु के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus 7T Smartphone New Price in India: लॉकडाउन के बाद होंगे सेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here