Realme X3 Super Zoom Smartphone Review in Hindi Price in India: हेलो दोस्तों नमस्कार, आपका एक बार फिर बात करते हैं आपकी अपनी वेबसाइट “देख न्यूज़” पर, आज हम बात करने वाले हैं Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन के बारे में। रियल में कंपनी ने कुछ दिनों में काफी सारे X3 SuperZoom स्मार्टफोन से जुड़े टीचर जारी किए थे। इन टीचरों के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया था की स्मार्टफोन में हमें 60X Zoom सपोर्ट मिलने वाला है। वही इस फोन की स्पीड काफी अधिक होने वाली है, जिसके लिए कंपनी लेटेस्ट प्रोसेसर इस्तेमाल करने वाली है। Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन को 26 मई को यूरोप में लांच किया जाएगा। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की 25 मई को कंपनी अपने कुछ डिवाइस भारत में लॉन्च करने वाली है।
Google Chrome M83 अपडेट के प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर के बारे में जाने, कैसे करे Update ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर Realme के यूरोपियन ट्विटर हैंडल से यह जानकारी सामने आई है कि Realme X3 SuperZoom में 60X स्मार्टफोन को 26 मई को यूरोप में लांच किया जाएगा। लेकिन अभी कंपनी की ओर से SuperZoom और Super फास्ट कोई आधिकारिक घोषणा नहीं दी गई है। कंपनी ने कैमरे पर सबसे अधिक ध्यान दिया है फोटो एक्सपीरियंस आपका बेहतर होने वाला है।
Coronavirus & Cigarettes: COVID-19 से बचना है तो छोड़ दें सिगरेट पीना, अधिक जानकारी के लिए पढ़े
वैसे तो Realme कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है की गई है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन से जुड़ी काफी जानकारी लीक हो चुकी है। इन्हीं लीक खबरों के अनुसार स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलने वाली है। एंटरटेन 10 का इस्तेमाल किया गया है, बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी आपको इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी दे सकती है। इसमें 32MP का प्राइमरी वाइड एंगल फ्रंट सेंसर और 8MP का सेकेंडरी वाइड एंगल सेंसर उपलब्ध होगा। जैसे ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी और अधिक जानकारी सामने आती है हम आपको अपडेट कर देंगे, टेक्न्यूज ऑल लेटेस्ट फोन की हिंदी में रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Motorola Edge+ Price in India: 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च