Home टेक Oppo Reno 10 Series Smartphone Full Specification Review: अब तक का सबसे...

Oppo Reno 10 Series Smartphone Full Specification Review: अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन? जाने कीमत इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी Reno सीरीज के साथ कैमरा इनोवेशंस के मामले में अलग पहचान बनाई है, इस सीरीज के तहत कंपनी अपने यूजर्स के लिए हर बार कैमरा परफॉर्मेंस लेकर आती है, और अब कंपनी Oppo Reno 10 Series लॉन्च करने को तैयार है, तो चलिए जानते हैं इसमें आपको कितने मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है? और कितने कैमरे मिलने वाले है ? साथ ही जानेगे की फीचर्स, बैटरी, प्रोफेसर, स्टोरेज इत्यादि के बारे में।

इसे भी पढ़े: Infinix Note 30 Series Smartphone Full Specs Review: कीमत, स्टोरेज, कैमरा, स्टोरेज, कलर इत्यादि जानकारी!

Oppo Reno 10 Series Smartphone Full Specification Review, Oppo Reno 10 Pro and Oppo Reno 10 Pro+ Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Oppo Reno 10 Series Smartphone Full Specification Review

ओप्पो कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ की तरह ही वनीला Oppo Reno 10 मॉडल में भी ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, साथ ही एक टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा। जानकारी निकलकर सामने आई है कि Oppo Reno 10 Series में टेलीफोटो लेंस की फोकल लेंथ 47mm होगी। तीसरे सेंसर संबंधित अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़े: Nokia 105 (2023) & Nokia 106 4G Phone Review: फीचर फोन से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जाने कीमत, फीचर्स और इत्यादि जानकारी!

अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन? जाने कीमत इत्यादि जानकारी!

Oppo Reno 10 Series के स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कंपनी पिल शेप का कैमरा आईलैंड मिलेगा, कंपनी की तरफ से अभी तक सेंसर से जुड़ी हुई कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। लिक खबरों की माने तो Oppo Reno 10 में 64MP OmniVision OV64B प्राइमरी लेंस मिलेगा, जिसके साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल सकता है।

लॉच डेट ?

वनीला मॉडल की तरह ही Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन में भी आपको 8 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल सेंसर्स ही अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेलीफोटो शूटर्स के तौर पर मिलने की संभावना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ओप्पो कंपनी नया लाइनअप इसी सप्ताह 24 मई 2023 को चाइना की मार्केट में लॉन्च करने वाली है। Oppo Reno 10 Series के स्मार्टफोन से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Honor Play 40 5G Smartphone Detailed Specification Review, जाने कीमत, कैमरा, कनेक्टिविटी फीचर्स इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here