Home टेक Nokia 105 (2023) & Nokia 106 4G Phone Review: फीचर फोन से...

Nokia 105 (2023) & Nokia 106 4G Phone Review: फीचर फोन से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जाने कीमत, फीचर्स और इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, टेक कंपनी नोकिया ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में दो नए फीचर फोन – Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G लॉन्च किया है, यह दोनों फीचर फोन है लेकिन इसके बावजूद फोन से आप UPI पेमेंट कर सकेंगे। बेसिक फोन होने के बावजूद इसमें कई फीचर दिए गए हैं, जिसमें से एक यूपीआई पेमेंट का फीचर भी दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया के इन दोनों फोन में इनबिल्ट UPI 123PAY फंक्शनैलिटी के साथ इन्हे मार्किट में उतारा है, जिसकी सहायता से पेमेंट की जा सकती है।

Cheapest Smartphone Nokia C22 Full Specification Review: टरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

Nokia 105 (2023) & Nokia 106 4G Phone Full Specification, Features, Battery, Colors, Display Review in Hindi | Nokia 105 2023 and Nokia 106 4G with UPI Payment Support

Nokia 105 (2023) & Nokia 106 4G Phone Review

जैसा कि आप सभी को मालूम है हिंदू राष्ट्र (भारत) में अधिकतर लोग पेमेंट करने के लिए यूपीआई का उपयोग करते हैं, हालांकि यह सर्विस अभी केवल स्मार्टफोन तक सीमित है। लेकिन नोकिया कंपनी ने अपने दो नए बेसिक फोन लांच कर उनमें यूपीआई पेमेंट की सुविधा दे दी है। तो चलिए जानते हैं इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स, स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है।

Nokia 106, 105, 110 (2023) Phone Full Specification Review: कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

Nokia 105 (2023) Phone Full Specification Review

Nokia 105 (2023) फ़ोन की कीमतहिंदू राष्ट्र (भारत) में 1,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और दूसरा मॉडल Nokia 106 4G जिसकी कीमत हिंदुस्तान में 2,199 रुपये है, इन दोनों मॉडल में आपको तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन खरीदने को मिलते हैं चारकोल, सियान और रेड कलर। दोनों फोन 18 मई 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जायेगे। अभी फिलहाल नोकिया कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर नोकिया 105 (2023) फ़ोन को लिस्ट किया गया है।

नोकिया 105 (2023) में आपको QQVGA रिजॉल्यूशन के साथ 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलती। है, 1000 एमएच की बैटरी इसमें आपको मिलती हैं। नोकिया कंपनी ने दावा किया है की बैटरी 12 घंटे का टॉक टाइम और 22 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे की यह सीरीज 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे विशेष रूप से नोकिया फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है।  इस फोन में आपको 2G कनेक्टिविटी मिल जाती है और रेडियो मिलता है।

Nokia 106 4G Phone

नोकिया 106 4G फोन में आपको 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिलता है। इसमें QQVGA रिजॉल्यूशन के साथ 1.8 इंच का डिस्प्ले इसमें दी गई है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 1450mAh की बैटरी दी गई है। रेडियो के साथ-साथ इसमें आपको MP3 प्लेयर भी मिलता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nokia C12 Plus Smartphone Full Specification Review, Price in India More!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here