Home टेक OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition: वनप्लस ने 1000 लोगों के...

OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition: वनप्लस ने 1000 लोगों के लिए अनोखा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसके पीछे की वजह जानने के लिए पढ़ें।

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus अक्सर अपने स्मार्टफोन्स के स्पेशल एडिशन मॉडल्स लॉन्च करता रहता है, और वनप्लस कंपनी ने लोकप्रिय गेम Genshin Impact के साथ कोलैबरेशन किया है। इस पार्टनरशिप जिसे कोलैबोरेशन भी कह सकते है इसमें कंपनी ने खास लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन OnePlus 11 5G Genshin Impact Edition  मार्केट में लॉन्च किया है। बता दे की यह स्मार्टफोन कुछ चुनिंदा ग्राहकों को मिलने वाला है, क्योंकि इस एडिशन के केवल हजार फोन कंपनी ने बनाये है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review, जाने कीमत, डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी!

OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition Smartphone Review, Specifications, Features, Theme, Colors More Details in Hindi | OnePlus has launched a unique smartphone for 1000 people

OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition Smartphone Review

OnePlus 11 5G Genshin Impact Edition स्मार्टफोन को ग्राहकों तक एक स्पेशल कलेक्टर बॉक्स के साथ डिलीवर किया जायेगा। जिसमे लोकप्रिय गेम Genshin Impact के कुछ खास कैरेक्टर Xiangling को भी शामिल किया गया है। इसी के साथ बॉक्स को भी कलेक्टेबल्स और गेम की थीम दी गई है, जो इसे और भू खास बना देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लिमिटेड एडिशन को अमेरिका और कनाडा में बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि इसे अन्य मार्केट में कब लांच किया जाएगा।

Full Specification ‘Realme C33’ 2023 Edition Smartphone Review, Price, Camera, Features, Battery More!

वनप्लस ने 1000 लोगों के लिए अनोखा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसके पीछे की वजह जानने के लिए पढ़ें।

आपको बता दे की नए स्पेशल एडिशन वनप्लस स्मार्टफोन का पैकेजिंग बॉक्स गेम के Liyue क्षेत्र के bento बॉक्स से मिलते-जुलते डिजाइन  होने वाला है। साथ ही ग्राहकों को एक कोलैबरेशन बुक भी मिलने वाली है। जो गैम कैरेक्टर Guoba की आंखों वाला 3D इफेक्ट ऑफर करती है।साथ ही इस पैकेजिंग बॉक्स में Xiangling स्टिकर्स, कैरेक्टर कार्ड्स और Guoba के डिजाइन वाला सिम इजेक्टर टूल दिया गया है। लेकिन आप को बता दे कि फोन के डिजाइन और फीचर्स में किसी प्रकार का कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।

OnePlus 11 5G Smartphone Specifications

1,149.99 डॉलर (करीब 94,000 रुपये) कीमत पर आपको OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition स्मार्टफोन खरीदने को मिलने वाला है। स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की सेल 21 जुलाई 2023 की सुबह 10:00 बजे शुरू कर दी जाएगी, जिसे आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। बताते चले की Genshin Impact एक बेहद लोकप्रिय ओपेन-वर्ल्ड ऐक्शन रोल प्लेइंग गेम है और Android, iOS, Windows के अलावा PS 4 और PS 5 पर उपलब्ध है।

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Specification Review | फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले इत्यादि

OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition Smartphone Review, Specifications, Features, Theme, Colors More Details in Hindi | OnePlus has launched a unique smartphone for 1000 people

OnePlus 11 5G Smartphone Features

OnePlus 11 5G × Genshin Impact Edition स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज  मिलती है। फोटोग्राफी की रेस में आपको 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको WiFi 7, NFC और Bluetooth 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Smartphone Review in Hindi | जाने कीमत, स्पेसिफ़िकेशन, फीचर्स, कैमरा इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here