Home सुर्खियां Jaguar Car Rams Into Crowd in Ahmedabad Gujarat: अहमदाबाद में जगुआर ने...

Jaguar Car Rams Into Crowd in Ahmedabad Gujarat: अहमदाबाद में जगुआर ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत:15 लोग घायल!

नमस्कार दोस्तों, गुजरात के अहमदाबाद से सड़क हादसे की दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार की देर रात एक जगुआर कार ने करीब 25 लोगों को रौंद (Jaguar Car Rams Into Crowd in Ahmedabad Gujarat) दिया। इस खौफनाक हादसे में 9 लोगों की जान जा चुकी, जबकि 15 लोग घायल हो गया जिसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक इस हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड जवान की भी मृत्यु हो गई है। यह सड़क हादसा कितना भयानक है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं की टक्कर खाने के बाद लोग 30 फीट दूर जा गिरे। तो चलिए विस्तार में जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

Youth Dies due To Electrocution in Rohini Sector-19 GYM: रोहिणी में जिम के अंदर ट्रेडमिल में अचानक करंट लगने से युवक की मौत!

Jaguar Car Rams Into Crowd in Ahmedabad Gujarat News in Hindi, Jaguar Thar Accident News, Ahmedabad Iskcon Bridge Accident Photos and Video | अहमदाबाद में जगुआर ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत:15 लोग घायल!

Jaguar Car Rams Into Crowd in Ahmedabad Gujarat

गुजरात पुलिस के मुताबिक ओवरब्रिज पर एक महिंद्रा थार कार एक डंपर से पीछे से टकरा गई। इस हादसे को देखने के लिए वहां पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ गई, इसी दौरान राजपथ क्लब की ओर से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने लोगों को कुचल दिया। बता दे की मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवक शामिल हैं।

Urine Filled in Water Bottles of School Girls in Mandla: मध्य प्रदेश में फिर एक बार पेशाब कांड, मंडला में स्कूल छात्राओं की पानी की बोतल में भरा पेशाब!

अहमदाबाद में जगुआर ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत:15 लोग घायल!

ट्रैफिक विभाग के ACP एसजे मोदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस सड़क हादसे (Jaguar Thar Accident) में 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बता दे की इस हादसे में जगुआर कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया इलाज के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार ड्राइवर की उम्र ?

पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि जैगवार कार चलाने वाला ड्राइवर का नाम तथ्य पटेल है। उसकी उम्र लगभग 18 या 19 वर्ष है। यही नहीं तथ्य के पिता प्रग्येश पटेल गैंगरेप के एक मामले में आरोपी रह चुके हैं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार फरार बताया जा रहा है।

जगुआर कार में कितने लोग थे ?

पुलिस ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया की हादसे के दौरान जगुआर में एक दूसरा लड़का और एक लड़की भी सवार थी। इन लोगों के बारे में ज्यादा खास जानकारी अभी सामने नहीं आई है।  बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने उन लोगो के साथ मार पिटाई भी करि। लेकिन वही पर मौजूद कुछ लोगों ने उनको बचाया और अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर के अलावा दोनों लोग मौके से गायब हो गए।

Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur UP: व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने Jaguar Thar Accident में मारे गए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, और घायल हुए लोगो को 50000 रुपए की शायद राशि देने की घोषणा की गई है। हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जो की बेहद खौफनाक है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here