Home टेक Nokia 65-inch 4K LED Smart TV Review in Hindi: स्पेसिफ़िकेशन और कीमत...

Nokia 65-inch 4K LED Smart TV Review in Hindi: स्पेसिफ़िकेशन और कीमत जानकारी

Nokia 65-inch 4K LED Smart TV Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Nokia 65-inch 4K LED स्मार्ट टीवी के बारे में, नोकिया कंपनी पोर्टफोलियो में एक नए स्मार्ट टीवी को शामिल कर लिया है, जिसे आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के स्मार्ट टीवी को नोकिया की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Nokia 65-inch 4K LED स्मार्ट टीवी की पहली सेल 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस स्मार्ट टीवी के एंड्रॉयड सपोर्ट की बात करें तो यह टीवी  एंड्राइड 9.0 और ऊपर के सभी वर्जन को सपोर्ट कर सकता है। आगे हम आपको इस स्मार्ट टीवी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Smart TV in Webcam: Thomson कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी में अपडेट करने वाली है, अब कर सकेंगे यह

Nokia 65-inch 4K LED Smart Television TV Review in Hindi Price in India Specification Features Screen Resolution & Size RAM Storage, Nokia Smart TV 65-inch Launch Date
Nokia 65-inch 4K LED Smart TV

Nokia Smart TV 65-inch स्मार्ट टीवी की कीमत भारतीय बाजार में 64,999 रुपये होने वाली है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से अगर आप इस स्मार्ट टीवी को खरीदते हैं तो आप इसे नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसी के साथ साथ आपको कई अन्य आकर्षक ऑफर भी मिलने वाले हैं, जैसे कि Standard Chartered बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Realme Smart TV तीन स्क्रीन साइज में होंगे भारत में लॉंच, क्या होगी कीमत टीवी की

Nokia Smart TV 65-inch के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia Smart TV 65-inch स्मार्ट टीवी में  आपको UHD डिस्प्ले मिलने वाली है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2840 x 2160 पिक्ग्सल है और यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल होने वाला है। इसके अलावा अन्य फीचर्स के बारे में बात करे तो इस स्मार्ट टीवी में व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी डॉल्बी विजन और intelligent dimming मौजूद है।यह 1GHz PureX quad-core Cortex A53 प्रोसेसर से लैस है।  नोकिया के इस समय टीवी में आपको 2.25GB रैम और 16GB इंटरनल  स्टोरेज मिलने है। इसके अलावा आप अधिक जानकारी जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Redmi Note 9 Smartphone Review in Hindi, फ़ोन की पहली SALE और कीमत की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here