Home टेक Nokia 110 4G & Nokia 105 4G Phone Review in Hindi...

Nokia 110 4G & Nokia 105 4G Phone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर्स

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं Nokia 110 4G और Nokia 105 4G स्मार्टफोन के बारे में, जिसमें हम आपको बताएंगे कि इस फोन की कीमत क्या होने वाली है, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कनेक्टिविटी फीचर्स, कैमरा, बैटरी अत्याधिक जानकारी और भी बहुत कुछ जो आपको आगे जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Nokia XR20 Smartphone Latest Update in Hindi इस वेब साइट पर नोकिया XR20 स्मार्टफोन हुआ लिस्ट, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन !

Nokia 110 4G & Nokia 105 4G Phone Review, Price, Specifications, Processor, RAM, Storage, Battery, Camera, and Other Features Deatils in Hindi | कीमत, स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर्स

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G की स्पेसिफिकेशन

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G  फीचर फोन में आपको 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलते हैं, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है।दोनों डिवाइस KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम  को सपोर्ट करते है। दोनों ही फोन में आपका रीड-आउट असिस्टेंट फीचर का सपोर्ट मिलता है। अगर आपको इस फीचर की खासियत नहीं पता तो आपको की यह यूजर्स को मैसेज पढ़कर सुनाता है।

Nokia Affordable Nokia X10 & Nokia X20 5G Smartphones Review in Hindi

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन के बेहतरीन एक्सप्रेस देने के लिए Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन में Unisoc T107 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, और साथ ही इसमें 128MB रैम और 48MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में वॉयस ओवर LTE का सपोर्ट आपको मिलने वाला है।

बैटरी

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन में आपको  बैटरी बैकअप के लिए  1,020mAh की बैटरी  मिलती है। कंपनी ने दावा किया है कि कंपनी का यह फ़ोन स्टैंडबाय टाइम में 18 घंटे और 4G टॉक टाइम में 5 घंटे का बैकअप  देने में सफल है।

कैमरा और अन्य फीचर्स

Nokia 110 4G फीचर फोन कैमरे के साथ आता है, जबकि यूजर्स को Nokia 105 4G फीचर फोन में कैमरा नहीं मिलता। इसके अलावा आपको फ़ोन में FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक, LED फ्लैश लाइट और माइक्रो-कार्ड स्लॉट  मिलता है, जो की कीमत वसूल है, लेकिन इसकी कीमत क्या है ? चलो आगे जानते है।

Nokia PureBook X14 Laptop Review in Hindi & भारत में इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होंगे ?

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G की कीमत

कंपनी ने Nokia 110 4G फीचर फोन कीमत मार्किट में 39.90 यूरो (करीब 3,600 रुपये) रखी है, और वही दूसरे मॉडल की कीमत कंपनी ने 4 यूरो (करीब 3,100 रुपये) रखी है। Nokia 110 4G फीचर फोन कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको ब्लैक, येलो और Aqua कलर ऑप्शन चुनने को मिल जाता है और Nokia 105 4G फीचर फोन में आपको ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन खरीदने को मिलते है, लेकिन आपको बता दे की ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिसमे यह बताया गया हो की इस फोन को कब भारत में लॉन्च किया जाएगा ? इसके लिए भारतीय यूजर को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। Tech News और Latest Smartphone Review In Hindi में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nokia 2.4, Nokia 6.3 and Nokia 7.3 Smartphone Review in Hindi इस दिन होगा लांच यह होगी कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here