Home टेक OTT Platform Password Sharing illegal or Not? | नेटफ्लिक्स, डिजनी+, अमेजॉन...

OTT Platform Password Sharing illegal or Not? | नेटफ्लिक्स, डिजनी+, अमेजॉन प्राइम का पासवर्ड शेयर करने पर होगी जेल?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो आपको यह खबर जरूर करनी चाहिए। जैसा कि आप सभी को मालूम है Netflix पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने के लिए काफी लंबे समय से काम कर रही है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पासवर्ड शेयरिंग के कारण कंपनी को काफी नुकसान होता है। लेकिन, जल्द अब Netflix, Disney+ और Amazon Prime Video का पासवर्ड शेयर करना गैर-कानूनी हो सकता है। तो चलिए इस खबर को विस्तार में पढ़ते है।

10 Passwords That Are Most Hacked | 10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे ज्यादा हैक (Hack) होते हैं ?

Netflix, Disney+, and Amazon Prime Video Password Sharing illegal in UK News in Hindi, टफ्लिक्स, डिजनी+, अमेजॉन प्राइम का पासवर्ड शेयर करने पर होगी जेल? OTT Platform Password Sharing illegal or Not?

Netflix, Disney+, and Amazon Prime Video Password Sharing illegal in UK

TorrentFreak ने एक रिपोर्ट साझा की है, आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारतीय यूजर को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह कानून जल्द ही भारत में नहीं बल्कि ब्रिटेन में आने वाला है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूके की नई प्राइवेसी गाइडलाइन में बताया गया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ का पासवर्ड शेयर करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है।

नेटफ्लिक्स, डिजनी+, अमेजॉन प्राइम का पासवर्ड शेयर करने पर होगी जेल?

विदेशी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एजेंसी ने इसको लेकर कहा कि कई क्रिमिनल और सिविल लॉ पासवर्ड शेयरिंग के केस में भी एप्लीकेबल होते हैं। जिसमें यूजर्स को कॉपीराइट प्रोटेक्टेड वर्क बिना पेमेंट के एक्सेस करना भी शामिल है। ये स्थिति के आधार पर फ्रॉड कैटेगरी में भी आ सकता है।

ब्रिटेन का न्य कानून क्या कहता है ?

ब्रिटेन के नए कानून के मुताबिक स्ट्रीमिंग सर्विस पासवर्ड को यूके में शेयर करना जल्द गैर-कानूनी होने वाला है, इस कानून के आने के बाद पासवर्ड शेयरिंग करना एक अपराध कहलाया जाएगा। इस कानून के तहत पासवर्ड शेयर करने वाले अपराधियों पर फ्रॉड और कॉपीराइट कानून उल्लंघन का केस चलेगा। अगर आप UK में रहते तो आपको इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना है।

भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर जेल होनी चाइये या नहीं ?

आपकी जानकारी के बता दे कि भारत समेत कई अन्य देशों में ऐसा कोई भी कानून मौजूद नहीं है, जिसमें पासवर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया हो। पिछले साल नेटफ्लिक्स ने घोषणा की थी वह उन अकाउंट पर मॉनिटरिंग करेगी जो पासवर्ड शेयरिंग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस पर नेटफ्लिक्स की और से कोई पब्लिक घोषणा नहीं की गई। आपको क्या लगता है भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग पर कोई कानून आना चाहिए या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की तमाम जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Top 20 World Weak Passwords List 2022: ये है साल 2022 के सबसे कमजोर पासवर्ड, आज ही बदले पासवर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here