Home टेक 10 Passwords That Are Most Hacked | 10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे...

10 Passwords That Are Most Hacked | 10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे ज्यादा हैक (Hack) होते हैं ?

आजकल इंटरनेट के युग में लोगों को काफी ज्यादा पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप कोई भी कॉमन पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपका हैक होने का चांस ज्यादा हो जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बोला गया है कि जब भी आप कोई भी पासवर्ड बनाते हैं तो उसमें सुपरमैन नाम की पासवर्ड का इस्तेमाल न करें। हमारी आज की रिपोर्ट में इस प्रकार के पासवर्ड बनाने की अनुमति नहीं दी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर इस प्रकार के पासवर्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं।

Top 20 World Weak Passwords List 2021: ये है साल 2021 के सबसे कमजोर पासवर्ड, आज ही बदले पासवर्ड

10 Passwords That Are Most Hacked | 10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे ज्यादा हैक (Hack) होते हैं ?, Superman, Batman, Spider-Man, Wolverine, Iron Man, Wonder Woman, Daredevil Etc

10 Passwords That Are Most Hacked

ऐसे यूजर आसानी से हैक हो जाते हैं। भारत में रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सुपरमैन नाम के पासवर्ड सबसे जल्दी हैक हो जाते हैं। लिहाज इस प्रकार के पासवर्ड से बचने की सलाह दी जाती है। सुपरमैन पासवर्ड के साथ साथ कोई भी पहला नाम, जन्मतिथि या 12345 जैसे कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा पासवर्ड में इस्तेमाल किए जाते हैं।

10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे ज्यादा हैक होते हैं

  • 1. Superman
  • 2. Batman
  • 3. Spider-Man
  • 4. Wolverine
  • 5. Iron Man
  • 6. Wonder Woman
  • 7. Daredevil
  • 8. Thor
  • 9. Black Widow
  • 10. Black Panther

James Howlett/Logan, Clark Kent, Bruce Wayne और Peter Parker पासवर्ड भी काफी जल्दी हैक हो जाते हैं। एक आसान कुमार हम आपको बताना चाहते हैं की जितना कठिन पासवर्ड होता है उसे हैक कर पाना काफी ज्यादा कठिन होता है। इसके साथ ही NordPass के एनुअल रिपोर्ट के हिसाब से 2020 का सबसे ज्यादा पासवर्ड इस्तेमाल करने का खुलासा हुआ है। 2020 में 123456 पासवर्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। 2.3 करोड़ लोगो ने इसका इस्तेमाल किया है। 123456 के बाद 123456789 दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड है। picture1 तीसरे नंबर पर इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड है। NordPass ने इस हफ्ते अपनी रिपोर्ट जारी की थी जिसमें 200 कॉमन पासवर्ड का खुलासा किया गया है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी पासवर्ड को क्रैक करने में 3 साल का समय लगता है। वही काफी सारे पासवर्ड 1 मिनट में क्रेक हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here