Home टेक Moto G Play (2021) Smartphone Review in Hindi – भारत में...

Moto G Play (2021) Smartphone Review in Hindi – भारत में इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होने वाला है ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Moto G Play (2021) स्मार्टफोन की लीक इनफार्मेशन के बारे में, मोटरोला कंपनी जल्दी ही मार्केट में एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Moto G Play (2021) रखा गया है, कंपनी का यह स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से चर्चाओं में है, फोन के लांच होने से पहले कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें फोन का डिजाइन और साथ ही साथ कई फीचर देखने को भी मिल रहे हैं। जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार में बताएंगे, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi 

Moto G Play (2021) Smartphone Review in Hindi - What is its price, specification, features, battery backup, camera, ram & storage going to be in India? | Moto G Play (2021) की संभावित स्पेसिफिकेशन

Moto G Play (2021) का डिजाइन

लिक खबरों के मुताबिक Moto G Play (2021) में पतले बेजल और फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच दिख रहा है।  फोन के एक्साइड वॉल्यूम बटन देखने को मिल रहा है और दूसरी तरफ पावर बटन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिलने वाला है, फिंगरप्रिंट सेंसर के अंदर हमे मोटरोला कंपनी का लोगो देखने को मिलने वाला है।

Vivo Upcoming Smartphones 2021 

Moto G Play (2021) की संभावित स्पेसिफिकेशन

Moto G Play (2021)  स्मार्ट फोन की फीचर्स की बात करे तो Snapdrogon 460 प्रोसेसर इसमें कंपनी देने वाली है, बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 5000mh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फ़ोन उतारा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस  मिलेगा, जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को शानदार बनाने वाला है, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा  मिलेगा।

Moto G Play (2021) की संभावित कीमत

लिक खबरों पर विश्वास करें तो Moto G Play (2021) स्मार्टफोन को नए साल की पहली तिमाही में  मार्केट में लांच किया जा सकता है, और इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी।  लेकिन आपको बता दें कि अभी मोटरोला कंपनी की ओर से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, हो सकता है कि आने वाले दिनों में हमें इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़े।टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here