इस साल अक्टूबर के महीने में विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस बात का दावा किया था कि उनके आईफोन पर हैकिंग करने के मैसेज आए थे। नेताओं ने इस बात को लेकर देश के प्रधानमंत्री की तरफ उंगली उठाई। मोदी सरकार ने इसी मामले पर आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को हिदायत दी है।
Modi Govt To Apple News in Hindi
सरकार ने एप्पल से कहा है कि राजनीतिक मामले में वह संभल कर अपने कदम उठाए। इस प्रकार के मैसेज भेजने से पहले राजनीतिक दुनिया पर क्या असर पड़ेगा इसके बारे में सोचना काफी ज्यादा जरूरी है। आपको बताना चाहते हैं कि अमेरिका अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों हवाले से यह खबर दी है।
राजनीतिक मामलों में वह नरमी से पेश आये
अखबार में यह बात बताई गई है कि मोदी सरकार ने एप्पल से कहा है कि राजनीतिक मामलों में वह नरमी से पेश आये। जब से आईफोन में हैकिंग वाले मैसेज आने शुरू हुए हैं। एप्पल के सिक्योरिटी टीम के तीन एक्सपर्ट को दिल्ली बुलाया गया है।
अफसर ने बात की
आपको बताना चाहते हैं कि मोदी जी के अफसर ने एप्पल कंपनी के सिक्योरिटी टीम के तीन एक्सपर्ट के साथ बातचीत की। वाशिंगटन पोस्ट में कहां गया कि मोदी सरकार ने एप्पल से कहा है कि इस मामले में वह पूरी जिम्मेदारी ले। इन सब मामलों से सरकार को दूर रखा जाए।
नोटिफिकेशन फर्जी भी होते हैं
एप्पल ने इससे पहले नोटिफिकेशन पर अपना बयान दिया था। राज्य प्रायोजित हैकर और फंडिंग ट्रेंड हैं और उनके हमले के तरीके बदल चुके हैं। ऐसे साइबर हमले का पता लगानाकाफी ज्यादा मुश्किल होता है। एप्पल ने बोला है कि कई बार ऐसे नोटिफिकेशन फर्जी भी होते हैं।
आपको बताने जाते हैं कि कंपनी खुद परेशान है की आखिरकार इस प्रकार के नोटिफिकेशन आईफोन पर कैसे आ सकते हैं। इस पूरे मामले से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Apple First Store Open Mumbai: मुंबई के बाद दिल्ली में इस दिन खुलेगा दूसरा Apple Store, जाने खासियत!