Home सुर्खियां Delhi News: ठंड से बचने के लिए आप भी अंगीठी का इस्तेमाल...

Delhi News: ठंड से बचने के लिए आप भी अंगीठी का इस्तेमाल कर रहे है? तो जा सकती है जान!

नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी को मालूम है राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग अलग राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। लेकिन यही आग किसी के लिए जानलेवा बन सकती है, ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली से सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली में एक शख्स की घर के अंदर आग लगने से मौत हो गई। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक आग घर में जल रही अंगीठी की वजह से लगी थी, जिस युवक ने ठंड से बचने के लिए जलाया था।

Shubman Gill के फैंस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार Sara Tendulkar को क्यों कह रहे हैं?

Delhi News in Hindi | Are you also using the fireplace to escape the cold? Then you may lose your life! | Man Who Slept With Stove Due To Cold Burn To Death

ठंड से बचने के लिए आप भी अंगीठी का इस्तेमाल कर रहे है? तो जा सकती है जान!

मृतक युवक की पहचान पुलिस ने विनय अरोरा के तौर पर की है, राजधानी दिल्ली में बाउंसर की नौकरी करता था। यह घटना दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की बताई जा रही है। विनय का शव उसके घर से जली हुई हालत में बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को फतेपुर बेरी पुलिस को पीसीआर कॉल मिली जिसमें मामले की सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच की स्थिति का ज्यादा लिया और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Lai Suk Yin Commits Suicide News: हॉंगकॉंग अभिनेत्री लै सुक यिन ने आत्महत्या कर ली, जाने कारण?

Delhi News in Hindi

पुलिस ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि कमरे में रखे कुर्सी कपड़े और इत्यादि वस्तु जल चुकी है, युवक भी जली हुई हालत में पाया गया है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी। और फिर उसे जला हुआ छोड़ सोने चला गया।  घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने कहा कि सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) एम्बुलेंस को बुलाया गया और उनके कर्मचारियों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया।

Madhya Pradesh Guna Bus Accident News: डंपर और बस के बिच टक्कर, लगी भीषण आग, 13 यात्रियों की जलकर मौत, कई घायल!

हर साल होती है ऐसी घटनाएं !

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है हर वर्ष ठंड के समय इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती है, लेकिन इसके बावजूद लोग समझने को राजी नहीं है। अंगीठी या हीटर का इस्तेमाल सोने से पहले पहले करें, सोने के बाद इसका इस्तेमाल न करें यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

South Actor Vijayakanth Death News: कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत, जाने करियर और फिल्मो के बारे में !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here