Home सुर्खियां Parle-G Replaces Girl’s Image News: पारले-जी बिस्कुट पैकेट पर क्यूट बच्ची की...

Parle-G Replaces Girl’s Image News: पारले-जी बिस्कुट पैकेट पर क्यूट बच्ची की जगह दिखी इन्फ्लुएंसर की फोटो, जानें क्या है मामला?

Parle-G Replaces Girl’s Image: बचपन से लेकर अब तक हम पारले जी के बिस्किट को काफी अच्छे से जानते हैं। बिस्कुट के पैकेट पर आपने छोटी सी बच्ची बनी हुई जरूर देखी होगी। वह एक ऐसा चेहरा है जिसे हम कभी भी नहीं भूल सकते। लेकिन हाल ही में पारले जी वालों ने अपने पैकेट से छोटी सी बच्ची को हटाकर एक इनफ्लुएंसर की फोटो उसकी जगह पर लगा दी है। बताना चाहते हैं कि पारले जी वालों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो लगाई है। इसमें पारले जी बिस्कुट में लड़की की जगह एक इनफ्लुएंसर की फोटो देखने को मिल रही है।

Shubman Gill के फैंस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार Sara Tendulkar को क्यों कह रहे हैं?

Parle-G Replaces Girl's Image News in Hindi | Influencer's photo seen instead of a cute girl on Parle-G biscuit packet, know what the matter is? | पारले-जी बिस्कुट पैकेट पर क्यूट बच्ची की जगह दिखी इन्फ्लुएंसर की फोटो

Parle-G Replaces Girl’s Image News

इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। आपको बताना चाहते हैं कि कुछ समय पहले ही कंटेंट क्रिएटर ज़ेरवान जे बन्शाह ने एक रील बनाकर इंटरनेट पर डाली है। इसमें एक बैकग्राउंड म्यूजिक (ए-जी ओ-जी ए-जी ओ-जी लो-जी सुनो-जी) सुनाई दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parle-G (@officialparleg)

एक जरूरी सवाल पूछा

आपको बताना चाहते हैं कि इनफ्लूएंजर ने अपने फॉलोअर से एक जरूरी सवाल पूछा है। अगर आप पारले-जी के मालिक से मिलते है तो फिर आप उनको क्या कह कर बुलाएंगे। पारले सर, मिस्टर पारले, या फिर पारले जी कहकर बुलाने वाले हैं।

Lai Suk Yin Commits Suicide News: हॉंगकॉंग अभिनेत्री लै सुक यिन ने आत्महत्या कर ली, जाने कारण?

वायरल हो रहा है रील

आपको बताना चाहते हैं कि इसके बाद से इंटरनेट पर यह रील तेजी से वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले वायरल हुए इस रील ने पारले जी वालों की तरह अपना ध्यान खींचा। इसके अलावा बिस्किट निर्माता कंपनी ने उस रील के ऊपर मजेदार कमेंट किया है।

कंपनी वालों ने कहा कि आप हमें ओजी कहकर बुला सकते हैं इसके बाद कंपनी वालों ने बिस्कुट के पैकेट पर लड़की का फोटो हटाकर इनफ्लुएंसर का फोटो लगा दिया। फोटो लगाने के बाद इसको अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से वायरल कर दिया। अब हर कोई इस मामले की जांच करने में लगा हुआ है।

South Actor Vijayakanth Death News: कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत, जाने करियर और फिल्मो के बारे में !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here